विधानसभा चुनाव नतीजे 2023: मध्य प्रदेश में कमलनाथ नहीं 'कमल', फिर खाली रहा 'हाथ', कांग्रेस को अभी और कड़ी मेहनत करने की जरुरत
शुरू हुई वोट काउंटिंग
एमपी के सभी मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। काउंटिंग की शुरुआत बैलेट पेपर और डाक मतों से होगी। उसके बाद ईवीएम से वोटों की काउंटिंग होगी। शुरुआत में प्रदेश की सभी सीटों के रुझान आना शुरू होंगे और धीरे धीरे ये रुझान नतीजों में बदलते हुए नजर आएंगे। राज्य के सिवनी में चारों विधानसभा के डाक मतपत्र की गिनती शुरू हो गई है। सबसे तेज और सटीक नतीजे देखने के लिए भास्कर हिंदी वेबसाइट विजिट करते रहिए।
इंदौर में स्ट्रॉन्ग रूम का ताला खोला गया
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पार्टी के समर्थक जश्न मनाते दिखे। आज 4 राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना) में मतगणना 8 बजे शुरू होने वाली है।
राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले इंदौर में स्ट्रॉन्ग रूम का ताला मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया।
मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक मतगणना केंद्र पर डाक मतपत्रों की गिनती के लिए बक्से खोले गए।
सीधी में स्थानीय संजय गांधी महाविद्यालय में शुरू हुआ मतगणना का कार्य
#Sidhi में स्थानीय संजय गांधी महाविद्यालय में शुरू हुआ मतगणना का कार्य
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) December 3, 2023
.
.#ElectionResults #electionresults2023 #Elections2023 #MadhyaPradeshElection2023 #MPAssemblyElection2023 @BJP4MP @INCMP #BJP #Congress pic.twitter.com/TOyfc2KOHC
25-150 सीटें जीतेंगे- बीजेपी नेता
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है और इस पर्व में जनता ने भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर ली। मतदान ज्यादा हुआ है। भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 125-150 सीटें जीतेंगे।"
#WATCH ग्वालियर: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है और इस पर्व में जनता ने भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर ली...मतदान ज्यादा हुआ है...भाजपा की सरकार बनने जा रही है...125-150 सीटें जीतेंगे।" pic.twitter.com/x0DIB5R4bo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
डाक मत पत्रों की गिनती शुरू
मध्य प्रदेश के अनूपपुर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में निर्धारित समय से डाक मत पत्रों की गिनती प्रारंभ हो गई है।
सिवनी में 8 बजे शुरू होगी डाक मतपत्र की गिनती
सिवनी में 8 बजे डाक मतपत्र की गिनती शुरू होगी। मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां त्रिस्तरीय जांच और मान्य परिचय पत्र देखने के बाद ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।
बालाघाट में मतगणना केंद्र पर पहुंचे कर्मी
बालाघाट में चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना से पूूर्व स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल पर प्रेक्षक के कक्ष में रेंडमाईजेशन हुआ । डाकमतपत्र/ ईटीपीबीएस और ईवीएम के माध्यम से होने वाली मतगणना में लगने वाले अमले का तृतीय व फाइनल रेंडमाईजेशन किया गया। इस दौरान सभी प्रेक्षको सहित रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया है कि उज्जैन में मतगणना के पहले धांधली हुई है। पार्टी ने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से दावा किया है कि उज्जैन के कोठी पैलेस स्ट्रांग रूम में डाक मतपत्र पेटी की सील टूटी पाई गई है। कांग्रेस प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों ने कलेक्टर एवं मौजूद अधिकारियों को भी मतपत्र की टूटी हुई सीलें दिखाई और आपत्ति दर्ज कराई। चुनाव आयोग कब तक मौन रहेगा?"
फैसले की घड़ी आज
मध्य प्रदेश के सभी मतगणना केंद्रों पर अब कुछ ही देर बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। राजधानी भोपाल में कांग्रेस और बीजेपी के नेता मतगणना केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। ताकि, वोट काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह की गडबड़ी ना हो।
बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने किया जीत का दावा
मध्य प्रदेश के इंदौर में वोटों की गिनती पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा, "कुशासन का अंत होने वाला है। भाजपा ने जिस प्रकार का तांडव लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर किया था, विधायकों की मंडी लगाई देश ने देखा है। इन सब परिस्थितियों के बाद लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी, बिमारी का दर्द सहा है। इन्होंने जिस प्रकार का तांडव देश में मचाया है उसका अंत होने वाला है। कांग्रेस आने वाली है भाजपा जाने वाली है। हमारी 135 सीट से ऊपर आ रही है।"
वोटों की गिनती पर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा, "आशीर्वाद की बौछार होगी, चौतरफा कमल खिलेंगे। कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में लोगों को क्या दिया है?"
बीजेपी नेता ने जीत का किया दावा
वोटों की गिनती पर भाजपा नेता अरविंद सिंह भदोरिया ने मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में कहा, "जनता की कृपा से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने वाली है। जनता के हितों के साथ अगर कोई खड़े रहे हैं तो वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे। कांग्रेस के दावे खोखले हैं। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को डूबोने का काम किया है।"
छिंदवाड़ा में मतगणना की तैयारियां तेज
मध्य प्रदेश में चुनाव के नतीजों से पहले छिंदवाड़ा में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं। वीडियो पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा से है।
#WATCH मध्य प्रदेश: चुनाव नतीजों से पहले छिंदवाड़ा में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
(वीडियो पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा से है) pic.twitter.com/RrjJJlQWW8
'उज्जैन में डाक मतपत्र पेटी की सील टूटी पाई गई'- कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया है कि उज्जैन में मतगणना के पहले धांधली हुई है। पार्टी ने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से दावा किया है कि उज्जैन के कोठी पैलेस स्ट्रांग रूम में डाक मतपत्र पेटी की सील टूटी पाई गई है। कांग्रेस प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों ने कलेक्टर एवं मौजूद अधिकारियों को भी मतपत्र की टूटी हुई सीलें दिखाई और आपत्ति दर्ज कराई। चुनाव आयोग कब तक मौन रहेगा?"