मतदान की एक्सक्लूसिव तस्वीरें: मध्य प्रदेश से आ रही है अनोखी तस्वीरें, वोटिंग करने युवा-बूढ़े मतदान केंद्र पर पहुंच रहे
बालाघाट में पिंक बूथ
बालाघाट में पिंक बूथ के मतदान करने के बाद तस्वीर निकलवाते मतदाता।
उपचार के दौरान मौत
उमरिया जिले मे मतदान सामग्री वितरण के दौरान जिला अस्पताल में भर्ती हुई मतदान कर्मी रमेश सिंह पिता धानु निवासी संजय गांधी कॉलोनी मंगठार की उपचार के दौरान मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ. केसी सोनी ने बताया युवक को मिर्गी के झटके आ रहे थे। इसके बाद दोपहर में अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मतदान के प्रति बहुत उत्साह देखा जा रहा
ग्राम पंचायत बिनैका में लोगों को मतदान के प्रति बहुत उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 7:00 बजे से ही लोगों की मतदान करने के लिए लंबी कतार लगी है।
तकनीकी खराबी आने से विलंब से शुरू हुआ मतदान
बालाघाट के 157 केंद्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी आने से विलंब से शुरू हुआ मतदान।
मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आम मतदाताओं के साथ लाइन मे लगकर किया मतदान
मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आम मतदाताओं के साथ लाइन मे लगकर किया मतदान। मतदान के बाद मंत्री डंग ने आम लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी त्यौहार की तरह इस राष्ट्रीय पर्व मे भागीदारी निभाने की अपील जनता से की।