मतदान की एक्सक्लूसिव तस्वीरें: मध्य प्रदेश से आ रही है अनोखी तस्वीरें, वोटिंग करने युवा-बूढ़े मतदान केंद्र पर पहुंच रहे
पहली बार मतदान करने आई युवतियों ने जताई खुशी
सौंसर से 15 किमी दूर पलासपानी बुथ पर सुबह 11.39 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ। चौरई के 272 पोलिंग बूथ पर सुबह 11 बजे तक 32 फीसदी मतदान हुआ। छिंदवाड़ा में पहली बार मतदान करने आई युवतियों ने खुशी जताई।
इंदौर में बंटा पोहा जलेबी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोट जारी है। इंदौर में आज सुबह 9 बजे से पहले मतदान करने वाले लोगों को मुफ्त में पोहा बांटा गया। मधुरम स्वीट्स के मालिक श्याम शर्मा कहते हैं, ''मुझे विश्वास है कि 100 फीसदी वोटिंग होगी. इसी भावना के साथ हमने जनता के लिए सुबह 6 बजे से 9:30 बजे तक पोहा और जलेबी की व्यवस्था की है। सभी ने अपनी उंगलियों पर स्याही दिखाई। उन्होंने अपना कर्तव्य अच्छे से निभाया।''
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर इलैया राजा टी ने किया मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर इलैया राजा टी ने मतदान किया।
देवरी में भाजपा प्रत्याशी मोनिका बट्टी ने किया मतदान
अमरवाड़ा के देवरी में भाजपा प्रत्याशी मोनिका बट्टी ने मतदान किया। वे पूर्व विधायक स्व मनमोहन शाह की पुत्री है। चुनाव के पहले वह भारतीय गोंडवाना पार्टी से भाजपा में शामिल हुई।
सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार, sp युशूफ कुरैशी ने किया मतदान
सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार, sp युशूफ कुरैशी ने मतदान किया।
टीकमगढ़ के कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान
टीकमगढ़ के कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान, लोगों से मतदान करने की अपील
उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा में अपर कलेक्टर गोविंद सिंह ने सपरिवार के साथ किया मतदान
उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा में अपर कलेक्टर गोविंद सिंह ने सपरिवार के साथ मतदान किया।
रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने किया मतदान
रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने आम मतदाता की तरह कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
सागर विधायक ने किया मतदान
सागर विधायक और भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन और उनकी पत्नी अनुश्री जैन ने मतदान किया।
टीकमगढ़ में मतदान का गजब उत्साह
टीकमगढ़ में मतदान का गजब उत्साह देखा जा रहा है। बुर्जुग महिला ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।