आईएनडीआईए की समन्वय समिति में मंदिर तोड़ने, दुष्कर्म और करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी शामिल : सम्राट चौधरी

दुष्कर्म और करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी शामिल - सम्राट चौधरी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-01 18:33 GMT

डिजिटल डेस्क, पटना। विपक्षी दलों के गठबंधन की मुंबई में हुई बैठक के बाद बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि तीन बैठकों के बाद भी 'टांग खिंचाई' के कारण संयोजक के नाम तय नहीं हुए। उन्होंने कहा कि बड़ी मशक्कत के बाद गठबंधन के नेताओं ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाने का एलान किया गया है। चौधरी ने कहा कि जो समिति बनी इनमें से मंदिर तोड़ने से लेकर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है।

चौधरी ने कहा कि इस समिति में टीआर बालू पर मंदिर गिराने का आरोप हैं तो देश में चर्चित चारा घोटाला के सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लैंड फॉर जाब स्कैम का आरोप है। उन्होंने कहा कि समिति में शामिल हेमंत सोरेन पर मनी लॉन्ड्रिंग, जमीन घोटाला का मामला दर्ज है। इन्हें कानून पर कितना विश्ववास है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ईडी के बुलाने पर भी ये नहीं जा रहे।

आप के राघव चढ्ढा पर दिल्ली में शराब घोटाला, अभिषेक बनर्जी पर शिक्षक भर्ती घोटाला, केसी वेणुगोपाल पर दुष्कर्म जैसा जघन्य आरोप है। इसके अलावा शरद पवार पर को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला का आरोप है। उन्होंने कहा कि समिति में शामिल महबूबा मुफ्ती पर पाकिस्तान समर्थन होने का आरोप तो देश जानता है जबकि बैंक भ्रष्टाचार मामले का आरोप है। समिति में जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह को भी स्थान दिया गया है। ये वही ललन सिंह हैं जिन्होंने लालू प्रसाद को जेल भेजने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस समिति में क्या गठबंधन में वही लोग शामिल हैं, जो भ्रष्टाचार सहित कई मामले के आरोपी हैं और एक दूसरे को बचाने में जुटे हुए हैं।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News