इंडिया गठबंधन के सांसदों का राज्यसभा से वॉकआउट, जयराम बोले- यह मोदी स्टाइल का लोकतंत्र
- इंडिया गठबंधन के सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया
- मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी से विस्तृत बयान की कर रहे मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि भाजपा सांसदों द्वारा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मणिपुर मुद्दा उठाने से रोकने के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) के सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया। सांसदों ने यह भी कहा कि ये मोदी स्टाइल का लोकतंत्र है।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ''आज दोपहर भी राज्यसभा में वही हुआ जो सुबह हुआ था। भाजपा सांसदों ने आक्रामक ढंग से नारे लगाकर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मणिपुर का मुद्दा उठाने एवं अपनी बात रखने से रोक दिया। जिसके बाद इंडिया (आईएनडीआईए) गठबंधन की पार्टियों के पास आज पूरे दिन के लिए सदन से वॉकआउट करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। यही मोदी का लोकतंत्र है: जो उनके लिए ढिंढोरा नहीं पीटते, उन्हें चुप करा दो।''
उनकी टिप्पणी तब आई जब सदन के स्थगन के बाद दोबारा बैठक शुरू होने पर इंडिया गठबंधन के सांसद राज्यसभा से बाहर चले गए। बुधवार को भी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया था। इंडिया गठबंधन के सांसद मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विस्तृत बयान और राज्य की स्थिति पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|