एग्जिट पोल 2018: 2018 में कितने सटीक साबित हुए थे एग्जिट पोल? जानें मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल से लेकर चुनावी नतीजों तक का पूरा लेखा-जोखा

  • गुरुवार शाम से जारी होने लगेंगे तमाम एग्जिट पोल
  • 2018 के पोल में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में थी कांटे की टक्कर
  • राजस्थान में दिखा था सत्ता परिवर्तन का रुझान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-30 10:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वोटिंग पूरी हो चुकी है। ऐसे में सभी निगाहें नतीजों से पहले आने वाले एग्जिट पोल्स पर होगी, जो कि गुरुवार शाम को अलग-अलग एजेंसियों द्वारा जारी किए जाएंगे। इन पोल्स के माध्यम से यह बताने की किस राज्य में कौन सा दल कितनी सीटों पर जीत हासिल करने जा रहा है और किसकी सरकार बनने जा रही है।

इस लेख में हम आपको मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य के 2018 चुनाव के परिणाम और एग्जिट पोल्स के आंकड़ें बताने जा रहे हैं। जिससे आप यह समझ पाएंगे कि एग्जिट पोल्स के आंकड़ों और चुनावी नतीजों में कितनी समानता और अंतर होता है।

सबसे पहले आपको बताते हैं कि साल 2018 में जो एग्जिट पोल आए उनका क्या अनुमान था और चुनावी नतीजे क्या रहे थे?

मध्यप्रदेश का एग्जिट पोल- 2018

2018 में मध्यप्रदेश के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होने का अनुमान जताया गया था। 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 126-94 सीटें मिलने का अनुमान था। वहीं कांग्रेस को 126 से 89 सीटें मिलने का अनुमान था। अन्य के खाते में 15 से 10 सीटें मिलने का संभावना जताई थी।

मध्यप्रदेश में विधानसभा का मौजूदा स्वरूप

11 दिसंबर 2018 में चुनावी नतीजे आने के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को झटका लगा और उसे 109 सीटें मिलीं वहीं 15 सालों से विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने जोरदार वापसी करते हुए 114 सीटों पर कब्जा किया। वहीं सात सीटें आईं। जिसके बाद कांग्रेस ने सात सीटों पर अन्य व जीते हुए निर्दलीय सदस्यों की सहायता से गठबंधन की सरकार बनाई। लेकिन अब मध्यप्रदेश की विधानसभा का मौजूदा स्वरूप कुछ इस तरह है, क्योंकि 2020 दल बदल हुआ और ज्योतिरादित्य समर्थक 22 विधायकों ने उनके साथ कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए। जिसके बाद कांग्रेस की जगह राज्य में बीजेपी की सरकार बन गई. जिसके बाद साल 2020 में 127 विधायकों के साथ बीजेपी सत्ता पर काबिज हुई।

राजस्थान का एग्जिट पोल -2018

2018 के एग्जिट पोल्स में यहां के सियासी मिजाज के मुताबिक हर पांच साल में सरकार बदलने का रूझान देखा गया। लगभग सभी पोल में भाजपा सरकार जाने और कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया था। 200 सीटों में से जहां बीजेपी को 93-60 सीटें मिलने का अनुमान जताया था वहीं कांग्रेस को 137-91 सीटें मिलने की बात कही गई थी। अन्य के खाते में 15 से 02 सीटें आने का अनुमान लगाया गया था।

राजस्थान में विधानसभा का मौजूदा स्वरूप

नतीजे आने के बाद यहां हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज जारी रहा। कांग्रेस ने 99 सीटें जीती। सत्ताधारी बीजेपी को 73, बसपा 6 जबकि अन्य को 20 सीटें मिलीं। हालांकि 99 सीटों के साथ कांग्रेस पूर्ण बहुमत के आंकड़ें से 2 सीट कम यानी 99 पर अटक कर रह गई। ऐसे में निर्दलीय व अन्य की सहायता से सरकार बनाई।

छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल -2018

छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में भी मध्यप्रदेश के जैसे ही लगभग सभी एजेंसियों ने बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होने का अनुमान लगाया था। पोल के मुताबिक राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 46 से 31 सीटें, कांग्रेस को 55 से 35 सीटें, जबकि अन्य के खाते में 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मौजूदा स्वरूप

वहीं जब चुनाव के परिणाम आए तो राज्य की 90 सीटों में से कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 68 सीटें हासिल की और 15 साल बाद दोबारा सत्ता में वापसी की। वहीं बीजेपी के खाते में केवल 15 जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के खाते में 5 वहीं बसपा के खाते में 2 सीटें गईं।

Tags:    

Similar News