विधानसभा चुनाव 2024: हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट पर पूरी दुनिया की नजर, कांग्रेस की विनेश फोगाट के सामने बीजेपी ने युवा योगेश कुमार पर खेला दांव

  • 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के अमरजीत ढ़ाडा जीते
  • 2014 और 2009 में आईएनएलडी के परमिंदर सिंह ढुल निर्वाचित हुए
  • 2019 में परमिंदर सिंह ढुल ने बीजेपी ज्वॉइन की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-25 13:20 GMT

डिजिटल डेस्क, जुलाना। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना विधानसभा सीट अहम विधानसभा सीट है, जुलाना एक सामान्य सीट है। बीजेपी ने अबकी बार 35 वर्षीय योगेश कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। योगेश कुमार नरेंद्र कुमार के बेटे है।

 

जुलाना विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों पर नजर डाले तो जानकारी मिलती है कि यहां मुख्य मुकाबला इनेलो और जेजेपी के बीच होता आया है। बीजेपी और कांग्रेस को जलाना में जीत की लंबे समय से चाहत है। वैसे आपको बता दें महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस उम्मीदवार बनने से कांग्रेस को यहां थोड़ी बहुत उम्मीद जागी है, लेकिन अंत तक फैसला जनता के हाथों में है, कि वह किस प्रत्याशी को अपना विधायक चुनते है।

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के अमरजीत ढ़ाडा ने बीजेपी के परमेंदर ढुल को हराया था। कांग्रेस यहां तीसरे नबंर पर गई थी।

2014 और 2009 के विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी के परमिंदर सिंह ढुल निर्वाचित हुए।

Tags:    

Similar News