Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 77.5 और बिहार में सबसे कम 46.3 फीसदी मतदान, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान?

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-19 01:57 GMT
Live Updates - Page 2
2024-04-19 09:33 GMT

सात फेरे लेकर वोट देने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर वोटर्स की कतारें देखी जा रही हैं और इसी बीच ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिली हैं जो लोकतंत्र के महापर्व के बीच लोगों के उत्साह को दर्शाती है। हर्रई विकासखण्ड के ग्राम साजवा में शादी के बाद दूल्हा अमरसी यादव एवं दुल्हन रंजीता यादव अपने मताधिकार का प्रयोग करने ग्राम पंचायत सलैया बुलाकी के ग्राम साजवा में पहुंचे। उन्होंने वोट डालकर सभी से वोट जरूर करने की अपील भी की।

वहीं बिछुआ के मतदान केंद्र में महिमा कड़वे एवं मनोज चोपडे ने सात फेरे लेने के बाद मतदान में हिस्सा लिया। इसी तरह परासिया विधानसभा क्षेत्र के न्यूटन वार्ड 14 में दूल्हा दुल्हन राजा रानी ने शादी जोड़े में मतदान किया।

2024-04-19 09:30 GMT

शहडोल बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने किया मतदान

शहडोल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने अनूपपुर जिले की विधानसभा पुष्पराजगढ़ के ग्राम किरगी में बूथ क्रमांक 145 में मतदान किया।

 

2024-04-19 09:26 GMT

बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह सरस्वार ने किया मतदान

बालाघाट लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह सरस्वार ने तिरोडी के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

 

2024-04-19 09:23 GMT

सीधी में दोपहर एक बजे तक 34.65 प्रतिशत मतदान

सीधी में दोपहर एक बजे तक 34.65 प्रतिशत मतदान

 

2024-04-19 09:18 GMT

छिंदवाड़ा में 1 बजे तक 50.3 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक कुल 50.3 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

2024-04-19 09:15 GMT

अनूपपुर में 1 बजे तक 42 फीसदी मतदान

मध्यप्रदेश की शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनूपपुर जिले में दोपहर 1:00 बजे तक 42 फ़ीसदी मतदान संपन्न हुआ

2024-04-19 08:35 GMT

बालाघाट में 52.8 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक बालाघाट लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 52.8 फीसदी मतदान हुआ है। 

2024-04-19 08:33 GMT

जबलपुर में 1 बजे तक करीब 40 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक जबलपुर में दोपहर एक बजे तक करीब 40 फीसदी मतदान हुआ है। तेज गर्मी का असर वोटिंग की स्पीड पर भी पड़ा है। सुबह के मुकाबले दोपहर में कम मतदान हुआ है। 4 बजे के बाद एक बार फिर वोटिंग में तेजी आने की संभावना है।

2024-04-19 08:27 GMT

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया मतदान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के जयपुर में मतदान किया। बता दें कि पहले चरण में राज्य की 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। 

2024-04-19 08:25 GMT

सीएम डॉ. मोहन यादव की कार्यकर्ताओं से अपील, एक-एक वोट डलाकर बीजेपी को जितवाएं

सीएम डॉ. मोहन यादव की कार्यकर्ताओं से अपील, एक-एक वोट डलाकर बीजेपी को जितवाएं

पहले चरण की वोटिंग के बीच मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है। उन्होंने कहा, "पूरे देश में पहले चरण का चुनाव चल रहा है। लोकसभा के महायज्ञ में सभी मतदाता अपने-अपने तरीके से आहुति दे रहे हैं। मैं इस बात के लिए आनंदित हूं कि लगभग 1 करोड़ 9 लाख से ज्याजा मतदाता हमारे अपने प्रदेश में 6 सीटों पर मतदान कर रहे हैं...मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र पर एक-एक वोट डला कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे।"

Tags:    

Similar News