डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिनमें यूपी और पंजाब की 13-13, पं. बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट शामिल है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन 57 सीटों में से 25 बीजेपी, 8 कांग्रेस, 9 टीएमसी, 3 जेडीयू, 4 बीजेडी, 2 अकाली दल, 2 बसपा, 2 अपना दल और 1-1 आप व झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में गई थीं। शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान पं. बंगाल (69.89%) और सबसे कम मतदान बिहार में (48.86%) हुआ है। इनके अलावा यूपी में 54, झारखंड में 67.95, हिमाचल प्रदेश में 66.56, चंडीगढ़ में 62.80, ओडिशा में 62.46 और पंजाब में 55.20 फीसदी वोटिंग हुई है।लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में राज्य की कुल 147 सीटों में से 42 पर चुनाव हो रहा है। 105 सीटों पर पहले तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में 62.46 फीसदी मतदान हो चुका है।इनके अलावा देश के चार राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी आज ही चुनाव हो रहा है। इनमें 6 हिमाचल प्रदेश की और एक-एक बिहार, यूपी और बंगाल की सीटें हैं।904 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मतचुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 809 पुरुष जबकि 95 महिला उम्मीदवार हैं। इन सभी की किस्मत का फैसला कुल 10.06 करोड़ मतदाता करेंगे।पीएम मोदी समेत 5 केंद्रीय मंत्री मैदान मेंइस फेज में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा 5 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, महेंद्र नाथ पांडेय और पंकज चौधरी भी मैदान में हैं। इनके अलावा बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी और विक्रमादित्य सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं। फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद इसी चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे अमीर प्रत्याशीइस फेज के सबसे अमीर प्रत्याशी की बात करें तो पंजाब की बठिंडा सीट से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल इसमें टॉप पर हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक उनके पास कुल 198 करोड़ रुपये की संपत्ति है।बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब तक हुए 6 चरणों में 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। आज अंतिम चरण में 57 सीटों पर चुनाव होगा। इस तरह कुल 543 में से 542 पर मतदान हो जाएगा। गुजरात की सूरत सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत हो चुकी है इसी वजह से 542 सीटों पर चुनाव हो रहा है। अब तक के चरणों में इतने फीसदी हो चुका मतदानलोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14, दूसरे में 66.71, तीसरे में 65.68, चौथे में 69.16, पांचवे में 62.2 और छठवे चरण में 63.37 फीसदी मतदान हुआ था।
डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिनमें यूपी और पंजाब की 13-13, पं. बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट शामिल है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन 57 सीटों में से 25 बीजेपी, 8 कांग्रेस, 9 टीएमसी, 3 जेडीयू, 4 बीजेडी, 2 अकाली दल, 2 बसपा, 2 अपना दल और 1-1 आप व झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में गई थीं। शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान पं. बंगाल (69.89%) और सबसे कम मतदान बिहार में (48.86%) हुआ है। इनके अलावा यूपी में 54, झारखंड में 67.95, हिमाचल प्रदेश में 66.56, चंडीगढ़ में 62.80, ओडिशा में 62.46 और पंजाब में 55.20 फीसदी वोटिंग हुई है।लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में राज्य की कुल 147 सीटों में से 42 पर चुनाव हो रहा है। 105 सीटों पर पहले तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में 62.46 फीसदी मतदान हो चुका है।इनके अलावा देश के चार राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी आज ही चुनाव हो रहा है। इनमें 6 हिमाचल प्रदेश की और एक-एक बिहार, यूपी और बंगाल की सीटें हैं।904 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मतचुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 809 पुरुष जबकि 95 महिला उम्मीदवार हैं। इन सभी की किस्मत का फैसला कुल 10.06 करोड़ मतदाता करेंगे।पीएम मोदी समेत 5 केंद्रीय मंत्री मैदान मेंइस फेज में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा 5 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, महेंद्र नाथ पांडेय और पंकज चौधरी भी मैदान में हैं। इनके अलावा बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी और विक्रमादित्य सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं। फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद इसी चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे अमीर प्रत्याशीइस फेज के सबसे अमीर प्रत्याशी की बात करें तो पंजाब की बठिंडा सीट से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल इसमें टॉप पर हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक उनके पास कुल 198 करोड़ रुपये की संपत्ति है।बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब तक हुए 6 चरणों में 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। आज अंतिम चरण में 57 सीटों पर चुनाव होगा। इस तरह कुल 543 में से 542 पर मतदान हो जाएगा। गुजरात की सूरत सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत हो चुकी है इसी वजह से 542 सीटों पर चुनाव हो रहा है। अब तक के चरणों में इतने फीसदी हो चुका मतदानलोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14, दूसरे में 66.71, तीसरे में 65.68, चौथे में 69.16, पांचवे में 62.2 और छठवे चरण में 63.37 फीसदी मतदान हुआ था।