भाजपा राज में ठप्प पड़ गए हैं विकास कार्य : डिम्पल यादव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-08 14:35 GMT
Development work stalled in BJP rule: Dimple.

डिजिटल डेस्क, कानपुर। मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिम्पल यादव ने यहां सोमवार को कहा कि भाजपा राज में विकास कार्य ठप्प पड़ गए हैं। सांसद ने कानपुर में समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेयी के समर्थन में रोड-शो किया। इस दौरान उनके साथ वंदना बाजपेयी, विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी विधायक रूमी हसन तथा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह भी मौजूद रहीं।

डिम्पल यादव ने कानपुर के मतदाताओं से सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा राज में जनता बहुत परेशान है। महंगाई, भ्रष्टाचार और अन्याय चरम पर है। भाजपा के सभी वादे झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत अफसोस की बात है कि भाजपा राज में विकास कार्य ठप्प पड़ गए हैं।

उन्होंने कहा कि कानपुर से इस बार कमल नहीं खिलेगा। सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेयी मजबूती से लड़ेंगी और भारी मतों से जीतेंगी। उन्होंने कहा, वंदना जनता के लिए अच्छा काम करेंगी। जनता टैक्स देती है, लेकिन कानपुर में साफ-सफाई नहीं है। हर तरफ गंदगी है। आवारा पशुओं की समस्या है। इसलिए भाजपा को जनसमर्थन नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि कानपुर में मेट्रो रेल समाजवादी सरकार की देन है।

कानपुर नगर में डिम्पल यादव के रोड-शो की शुरुआत किदवई नगर चौराहा से शुरू हुई और वहां से किदवई नगर थाना, जूही डिपो, गोपाला चौराहा, पॉपुलर धर्मकांटा, निरंकारी चौराहा, चावल मार्केट, सीटीआई चौराहा, शास्त्री चौक, सचान गेस्ट हाउस, कर्रही गुलाबी बिल्डिंग, वैष्णो देवी मंदिर, बंसल विहार रोड, दासू कुआं, पशुपति नगर, शहनाई गेस्ट हाउस से श्रीराम चौक होते हुए यशोदा नगर बाईपास पर इसका समापन हुआ।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News