बिहार में दोनों गठबंधनों की दलित वोटों पर नजर, हथियाने को लेकर पैंतरेबाजी

  • मतदाताओं पर नेताओं की नजर
  • राजनैतिक दलों की अपनी रणनीति
  • बिहार में महागठबंधन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-20 03:45 GMT
Patna : People stand in a queue to cast their vote during the second phase of the Bihar Panchayat Elections 2021, at Paliganj in Patna on Wednesday, September 29, 2021. (Photo: Indrajit Dey/ IANS)
डिजिटल डेस्क, पटना। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी दल अपनी रणनीतिबनाने में जुटे हैं। इसी रणनीति के तहत दोनों गठबंधनों की नजर दलित वोटों पर है। एक अनुमान के मुताबिक राज्य में 16 प्रतिशत से अधिक मतदाता दलित समाज से बताए जाते हैं। मतदाताओं पर नजर दोनों गठबंधन नेताओं की है।

वैसे, इसमें कोई शक नहीं कि दिग्गज नेता रामविलास पासवान जब तक थे तब तक अधिकांश दलित वोटों पर उनका कब्जा था। लेकिन, फिलहाल दलितों के बड़े नेता के रूप में रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी की पहचान बनी है। चिराग कुछ वर्षों पूर्व तक एनडीए के साथ थे। जबकि, मांझी की पार्टी हम कुछ दिनों पहले तक बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के घटक दलों में एक थी।

फिलहाल, दोनों दल किस गठबंधन के साथ जायेंगे, इसकी औपचारिक घोषणा तो पार्टी द्वारा नहीं हुई है, लेकिन हाल के दिनों में दोनों की नजदीकियां एनडीए से बढ़ी हैं। चिराग पासवान की सियासत ही नीतीश कुमार के विरोध के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है। चिराग पासवान लगातार नीतीश पर निशाना साधते रहे हैं। इधर, मांझी की पार्टी भी अब नीतीश को निशाने पर ले रखी है।

भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद कहते हैं कि महागठबंधन में अब कोई बड़ा दलित नेता नहीं रह गया है। चिराग पासवान ने पहले ही महागठबंधन से दूरी बना रखी थी और अब जीतन राम मांझी ने भी महागठबंधन को छोड़ दिया है। नीतीश कुमार ने दलितों को ठगने का ही काम किया है, जिससे दलित उनसे नाराज हैं।

इधर, राजद और जदयू भाजपा पर दलितों को ठगने का आरोप लगा रही है। जदयू के नेता कहते हैं कि मांझी को मुख्यमंत्री बनाने वाले भी नीतीश कुमार ही है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि केंद्र सरकार दलितों की राशि रोककर खुद को दलित विरोधी साबित कर चुकी है। मांझी ने महागठबंधन छोड़कर अपने समाज को ही धोखा दिया है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News