कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 28 मई से अमेरिकी दौरा, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
- अमेरिका जाएंगे राहुल गांधी
- 28 मई से विदेश यात्रा पर गांधी
- विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में लेंगे भाग
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और 29-30 मई को प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे। राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती है। क्योंकि हाल ही में कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में स्पष्ट बहुमत की जीत हासिल की है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और 29-30 मई को प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे।(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/bWYbQJHzcJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
आपको बता दें इससे पहले गांधी ने ब्रिटेन का दौरा भी किया था, तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय में बोलते हुए राहुल गाँधी ने कहा था कि मैं कैंब्रिज और हावर्ड में बोल सकता हूं, अपनी बात रख सकता हूं, लेकिन भारत के विवि में नहीं बोल सकता। गांधी ने भारतीय लोकतंत्र को खतरा भी बताया। गांधी के इस बयान की बीजेपी नेताओं ने तीखी आलोचना की। राहुल गांधी के यूएस दौरे पर बीजेपी की कड़ी निगरानी रहेगी।