विधानसभा चुनाव नतीजे 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत, सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह जीते,बहुमत में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-02 18:33 GMT
Live Updates - Page 4
2023-12-03 05:12 GMT

ईसी के मुताबिक बीजेपी आगे, कांग्रेस पीछे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी 34 , कांग्रेस 28 , हमर राज पार्टी 1 और सीपीआई 1 सीट पर आगे चल रही है।

2023-12-03 05:03 GMT

रायपुर में 5 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस आगे

रायपुर में बीजेपी पांच सीटों पर आगे चल रही है, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।  रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत आगे, उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा आगे, दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने बढ़त बनाई हुई है। अभनपुर से बीजेपी के इंद्रकुमार साहू, धरसींवा से बीजेपी के अनुज शर्मा आगे हैं। आरंग से कांग्रेस के शिव डहरिया और रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस के पंकज शर्मा आगे चल रहे है। 

2023-12-03 04:52 GMT

कांग्रेस 46, बीजेपी 42 सीटों पर आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 46 सीटों पर जबकि बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य दो सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।

2023-12-03 04:36 GMT

रूझानों में कांग्रेस ने पार किया बहुमत

छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के रुझान के मुताबिक कांग्रेस 52 और बीजेपी 38 सीटों पर आगे चल रही है। 

2023-12-03 04:29 GMT

डौंडीलोहारा से मंत्री अनिला भेड़िया आगे


डौंडीलोहारा विधानसभा से मंत्री अनिला भेड़िया आगे, भेड़िया को 6371, बीजेपी के देवलाल ठाकुर को 4879 वोट मिले। 

2023-12-03 04:25 GMT

कोंटा से बीजेपी के सोयाम आगे

कोंटा विधानसभा सीट से बीजेपी के सोयाम मुका 67 सीटों से आगे 

2023-12-03 04:23 GMT

कोटा में बीजेपी आगे

कोटा में बीजेपी के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सिंह 471 वोट से आगे, कांग्रेस अटल श्रीवास्तव पीछे।

2023-12-03 04:20 GMT

सीएम बघेल पीछे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं। 

2023-12-03 04:15 GMT

अंबिकापुर सीट से टीएस सिंहदेव 650 वोट से आगे

पहले राउंड में लुंड्रा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध मिंज 2882 मतों से आगे। अंबिकापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टीएस सिंहदेव 650 वोट से आगे। 

2023-12-03 04:06 GMT

चित्रकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बैज आगे

चित्रकोट विधानसभा सीट पर पहले राउंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आगे हो गए हैं। उन्हें 3167 मत मिले हैं जबकि बीजेपी के विनायक गोयल को 2968 वोट मिले हैं।

Tags:    

Similar News