जेल ...मौत और जांच रिपोर्ट: मुख्तार अंसारी मौत मामले की मजिस्ट्रेटी जांच में बड़ा खुलासा, जांच में मौत की वजह आई सामने

  • 28 मार्च को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में अंसारी की मौत
  • परिवार वालों ने जेल प्रशासन पर स्लो पॉइजन देने का आरोप लगाया था
  • बांदा जिला अधिकारी ने की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-16 05:35 GMT

डिजिटल डेस्क, बांदा। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद रहे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच पूरी हो गई है। जांच रिपोर्ट को शासन को सौंप दिया गया है। मजिस्ट्रियल जांच में मौत की वजह जहर से ना होकर हार्ट अटैक से बताई गई है। आपको बता दें बीते 28 मार्च को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में अंसारी की मौत हो गई थी। अंसारी जेल में बंद थे, इसलिए परिवार वालों ने जेल प्रशासन पर स्लो पॉइजन देने का आरोप लगाया था।

मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्तार अंसारी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्टअटैक आने से मौत की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि प्रशासन ने  मुख्तार अंसारी के परिजनों को कई नोटिस भेजे, लेकिन वो जवाब देने के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की मौत की जांच एडीएम वित्त राजस्व राजेश कुमार को सौंपी गई थी। 

आपको बता दें बांदा जेल में 28 मार्च को अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उसके बाद उसे फौरन मेडिकल कॉलेज लाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मेडिकल रिपोर्ट में भी मौत की वजह हार्ट अटैक होना बताया गया। जबकि मुख्तार के परिवार ने जेल प्रशासन पर धीमा जहर देने का आरोप लगाया था। उसके बाद बांदा जिला अधिकारी ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे।  

Tags:    

Similar News