दिल्ली शराब नीति मामला: आतिशी ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला, कहा - अमित शाह ने खूद कबूली केजरीवाल की गिरफ्तारी की साजिश
- तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
- आतिशी ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना
- अमित शाह पर गिरफ्तारी के लगाए आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आबकारी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में सलाखों के पीछे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी भी की। हालांकि, इससे पहले दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने आबकारी मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचा है। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भाजपा की सोची समझी साजिश है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अमित शाह ने एक न्यूज चैनल को एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने खुद कहा था कि ईडी केजरीवाल को पहला समन भेजकर उन्हें गिरफ्तार करना चाहती थी।
आतिशी ने अमित शाह पर साधा निशाना
आतिशी ने आगे कहा, 'जब शराब नीति घोटाला में ई़डी ने केजरीवाल को एक बाद एक कई समन भेजे। इसके बाद से आप ने खुलकर इसे केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश बताई थी।' शिक्षा मंत्री ने कहा कि असल में यह समन ईडी के नहीं 'भाजपा के समन' थे। इसके बाद उन्होंने आगे कहा, 'उस वक्त भी भाजपा के प्रवक्ता का कहना था कि ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है। उनका समन से कोई लेना-देना नहीं है।' आतिशी ने कहा कि भाजपा को केजरीवाल का सामना नहीं कर पा रही है। भाजपा का इस बात का डर है कि कहीं उसके 10 साल के कुशासन से केजरीवाल पर्दाफाश नहीं कर दें।
केजरीवाल को भेजे गए थे 10 समन
इसके बाद आतिशी ने दावा किया, 'अमित शाह ने इस बात पर हामी भरी है कि पहले दिन से ही केंद्र की मोदी सरकार और जांच एजेंसी ईडी का इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके जेल में पहुंचाना था। आप नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन के जरिए केजरीवाल को जेल पहुंचाना महज एक बहाना था। गौरतलब है कि शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी की ओर से 10 बार समन भेजा जा चुका था। मगर इसके बावजूद सीएम पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं गए थे।