इंडिया का चेहरा?: एबीपी सर्वे में खुलासा, 42 फीसदी लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक होना चाहिए

  • लोकसभा चुनाव की तैयारी
  • इंडिया में संयोजक के रूप में नीतीश कुमार की भूमिका
  • एबीपी सी-वोटर ने किया त्वरित सर्वे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-27 14:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव और इंडिया गठबंधन में संयोजक के रूप में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर एबीपी सी वोटर ने सर्वे किया।क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार इससे नाराज चल रहे हैं? क्या उन्हें गठबंधन इंडिया का संयोजक बनाया जाना चाहिए? इस बीच संयोजक के सवाल को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने त्वरित सर्वे किया है।

एबीपी सर्वे में सवाल किया गया कि क्या नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाना चाहिए? इस पर 42 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया। वहीं 44 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया।  इसके अलावा 14 परसेंट लोगों ने कहा कि वो अभी इसको लेकर कुछ नहीं कह सकते। त्वरित सर्वे बिहार के 2 हजार से ज्यादा वोटरों के बीच किया गया है।

क्या नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाना चाहिए?

हां- 42%

नहीं- 44%

पता नहीं-14%

आपको बता दें आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश की राजनीति में पारा चढ़ा हुआ है। 19 दिसंबर को विपक्षी दल इंडिया गठबंधन की बैठक में आप पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और टीएमसी नेता व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा व इंडिया संयोजक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम रखा था। जिससे बिहार के सीएम नीतीश कुमार नाराज हो गए। खड़गे  का नाम पीएम के तौर पर रखने को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वो पीएम की दौड़ में नहीं है। पद के लिए मुझे कोई नाराजगी नहीं है। ना ही मैं मायूस हूं।  

Tags:    

Similar News