राज्यसभा में मोदी: मोदी 3.0 के साथ पीएम मोदी ने फिर से सत्ता में आने का जताया विश्वास, अगले 5 साल के रोडमैप की दी झलक
- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का दिया जवाब
- भाषण के दौरान कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहे पीएम मोदी
- एक बार फिर सत्ता में आने का जताया विश्वास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोपहर दो बजे भाषण होगा। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद राज्यसभा में 2024-25 के अंतरिम बजट पर सामान्य चर्चा की शुरूआत भी होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा में 5 फरवरी को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया था।
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहे थे। उन्होंने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा था कि देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, उतना ही खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक ही प्रोडक्ट को कई बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है।
राष्ट्रपति के प्रति आभार जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए राज्यसभा में अपना भाषण खत्म किया। एक बार फिर सत्ता में आने का विश्वास जताते हुए पीएम ने अगले पांच साल के रोडमैप की छोटी सी झलक भी दी। उन्होंने अगले 5 साल में देश को बुलेट ट्रेन का तोहफा देने का ऐलान किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अगले पांच साल में हर घर को गैस पाइपलाइन और गरीबों के लिए घर बनाने की बात भी कही।
पीएम मोदी ने सदन में कहा कि देश के लोगों का जीवन सुधारने के लिए सरकार की कोशिशें जारी रहेंगी। उन्होंने कहा, "लोगों का जीवन सुधारना हमारी कोशिश है। 5 लाख तक का इलाज फ्री मिलता रहेगा. अनाज मुफ्त मिलता रहेगा। विकास की रफ्तार को धीमा पड़ने नहीं देंगे।"
पीएम मोदी ने देश के विकास के लिए राज्यों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "आज भी मेरा मंत्र है देश के विकास के लिए राज्य का विकास। हम राज्यों के विकास से ही देश का विकास कर पाएंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य अगर एक कदम चलता है तो हम दो कदम चलेंगे। मैंने तो हमेशा कहा कि हमारे राज्यों के बीच में सकारात्मक सोच के साथ चलने की जरूरत है।'"
पीएम मोदी ने सदन में भाषण के दौरान कहा कि राज्यों को भी कोरोना संकट से निपटने का श्रेय लेने का अधिकार है। उन्होंने कहा, "कोरोना में दुनिया पर इतना बड़ा संकट आया। ऐसे संकट समय में मैंने राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ 20 बैठकें की। एक-एक बात विचार करके साथ लेकर के सभी राज्यों के सहयोग से केंद्र और राज्य ने काम किया। दुनिया जिस मुसीबत को झेल नहीं पाई उसे हमने मिलकर देश को बचाने के लिए जो हो सकता था किया। राज्यों को भी उसका श्रेय लेने का पूरा अधिकार है।"
पीएम मोदी ने राज्यसभा में आम चुनाव के बाद एक बार फिर सत्ता में आने का विश्वास जताते हुए कहा, "हमारी सरकार का तीसरा टर्म दूर नहीं है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान केंद्र के मंत्री उनसे मिलने से डरते थे। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के मंत्री मुझसे मिलने में डरते थे। कहीं साथ में फोटो वगैरह न खिंच जाए।"
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "अपने युवराज को स्टार्टअप बनाकर दिया... कांग्रेस का हाथ जहां लगता है सब बर्बाद हो जाता है।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन में विपक्ष पर सरकारी कंपनियों को लेकर एनडीए सरकार पर गलत आरोप लगाने की बात कही।
पीएम मोदी ने एनडीए सरकार के कामों का हवाला देते हुए कहा, "आज एचएएल रिकॉर्ड रिवेन्यू हासिल कर रहा है। एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी आज एचएएल बन गई है। इसके विकास का काम हमारी सरकार ने किया है. एलआईसी को लेकर भी अफवाहें फैलाई गई थीं। मैं छाती चौंड़ी कर के कहना चाहता हूं कि आज एलआईसी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर हैं।"
पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसी टेलीकॉम पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, "वो कौन सा काल था जब बीएसएनएल, एमटीएनएल बर्बाद हुए। एचएएल के नाम पर चुनाव लड़ने का एजेंडा बनाया जाता था। एयर इंडिया को किसने बर्बाद किया। ये हालात कौन लाया। कांग्रेस पार्टी और यूपीए अपनी 10 साल की बर्बादी से मुंह नहीं मोड़ सकते।"