दुर्घटना: गुरुग्राम में शादी की खुशियां मातम में बदली, करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गई जब एक दर्दनाक घटना में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-12 06:04 GMT

गुरुग्राम, 12 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गई जब एक दर्दनाक घटना में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला साइबर सिटी के भवानी एनक्लेव का है। बताया जा रहा है कि भवानी एनक्लेव की गली नंबर-6 में एक हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में एक महिला आ गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों लोग झुलस गए।

वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालांकि, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो लोगों की हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

स्थानीय निवासी दिनेश ने बताया कि महिला के घर में शादी थी और वह साफ-सफाई कर रही थी। उन्होंने लोहे का कुछ सामान उठाया और वह 11 हजार की लाइन से टच हो गया। तभी महिला को बचाने के लिए उनका लड़का और एक अन्य व्यक्ति आगे आया। दोनों महिला को बचाते समय करंट की चपेट में आने से झुलस गए, जिसमें महिला की मौत हो गई और बाकी घायलों को दिल्ली रेफर किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि बिजली विभाग को घटना की जानकारी दी गई। काफी देर बाद उन्होंने बिजली काटी और महिला की बॉडी बहुत देर तक जलती रही, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के आने तक खुद ही आग बुझाई।

बता दें कि गुरुग्राम के भवानी एनक्लेव की जिस गली में ये हादसा हुआ वहां करीब दो स्कूल हैं। साथ ही लोगों की जान का खतरा भी हर समय बना रहता है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News