खेल: विनेश फोगाट का स्वदेश वापसी पर भव्य स्वागत
पेरिस ओलम्पिक में स्वर्ण पदक मुकाबले सेअयोग्य करार दी गयी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का शनिवार को स्वदेश वापसी पर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया।
नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलम्पिक में स्वर्ण पदक मुकाबले सेअयोग्य करार दी गयी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का शनिवार को स्वदेश वापसी पर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया।
विनेश के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर उनकी मां, उनके परिजन और भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे। भारत माता की जय के नारों के बीच विनेश को फूलमालाओं से लाद दिया गया। खुली छत वाली कार पर सवार विनेश ने सभी समर्थकों की तरफ हाथ हिलाकर उन्हें धन्यवाद दिया।
कार में उनके साथ 2016 रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मालिक और टोक्यो ओलम्पिक के पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया भी मौजूद थे। विनेश की मां ने इस मौके पर भावुक होते हुए गर्व के साथ कहा कि उनकी बेटी ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|