रक्षा: अमेरिका-ब्रिटेन ने मिलकर यमन में हौथी ठिकानों पर तीन एयर स्ट्राइक की

अमेरिका-ब्रिटेन ने मिलकर लड़ाकू विमानों से यमन के लाल सागर प्रांत होदेइदाह में हौथी ठिकानों पर तीन हवाई हमले किए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-05 06:39 GMT

सना, 5 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका-ब्रिटेन ने मिलकर लड़ाकू विमानों से यमन के लाल सागर प्रांत होदेइदाह में हौथी ठिकानों पर तीन हवाई हमले किए।

अल-मसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हमले गुरुवार को प्रांत के उत्तर-पश्चिमी जिले अल्लुहायाह और दक्षिणी जिले बैत अल-फकीह में हुए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलों में हौथी समूह के मोबाइल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। अमेरिका-ब्रिटेन ने अभी तक हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने बुधवार को कहा था कि उनके सुरक्षा बलों ने हौथी नियंत्रित क्षेत्रों में दो रडार साइटों और लाल सागर में दो हौथी ड्रोन नौकाओं को नष्ट किया।

हौथी समूह का उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण है। उसने बीते वर्ष नवंबर में लाल सागर से गुजरने वाले इजरायल के जहाजों पर जहाज-रोधी बैलिस्टिक मिसाइलों और सशस्त्र ड्रोनों से हमला करना शुरू कर दिया था। हमले गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों के शिकार फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिये किए गए।

जवाब में जलक्षेत्र में तैनात अमेरिकी-ब्रिटिश के नौसैनिकों ने समूह के हमलों को रोकने के प्रयास में जनवरी से ही हौथी ठिकानों पर हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं।

हालांकि, हौथी समुह ने अमेरिका और ब्रिटेन के कमर्शियल जहाजों और नौसैनिक जहाजों पर अपने हमले बढ़ा कर जवाबी कार्रवाई की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News