राजनीति: उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, भ्रष्ट अधिकारी बना रहे योजनाएं उमंग सिंघार

पेपर लीक मामले से निपटने को लेकर बनाए जा रहे कानून पर अब सियासत गर्म हो चुकी है। इस मामले पर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रतिक्रिया दी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-28 12:51 GMT

भोपाल, 28 जून (आईएएनएस)। पेपर लीक मामले से निपटने को लेकर बनाए जा रहे कानून पर अब सियासत गर्म हो चुकी है। इस मामले पर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रतिक्रिया दी।

उमंग सिंघार ने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि योजनाओं और नए कानून बनाने वाले कौन हैं? वही, जो वल्लभ भवन में बैठे हैं। जहां से गंगा बहती है, आपको वहां से पानी साफ करना होगा।

अमरवाड़ा में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तीन दिन से क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं। कमलनाथ और नकुलनाथ भी दौरे पर रहेंगे। उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की पूरी तैयारी है।

मध्य प्रदेश में देर रात हुए प्रशासनिक फेरबदल को लेकर उन्होंने कहा कि ट्रांसफर का अधिकार सरकार को है, लेकिन जो भ्रष्टाचारी अधिकारी हैं क्या उन्हें सरकार के आसपास रहना चाहिए, यह बड़ा सवाल है।

टोल वसूली को लेकर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार के दौरान टोल बंद करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, वह अभी तक बंद नहीं किया गया। यह गुजरात का नहीं, पूरे देश का मॉडल है, जो गाड़ी से अवैध वसूली करना चाहते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News