धर्म: सावन का तीसरा सोमवार, एनसीआर के मंदिरों में लगी है श्रद्धालुओं की कतार
सावन का आज तीसरा सोमवार है। मंदिरों में शिव शंकर का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की कतार देखने को मिल रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तमाम जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही अब एनसीआर में कांवड़ यात्रा फिलहाल थम गई है।
नोएडा, 5 अगस्त (आईएएनएस)। सावन का आज तीसरा सोमवार है। मंदिरों में शिव शंकर का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की कतार देखने को मिल रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तमाम जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही अब एनसीआर में कांवड़ यात्रा फिलहाल थम गई है।
गाजियाबाद और नोएडा में कई जगहों पर अभी भी डायवर्जन प्लान जारी है। पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, 5 अगस्त तक डायवर्जन प्लान को जारी रखा जाएगा।
दरअसल 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हुआ था। उस दिन पहला सोमवार भी था और सावन का ये महीना 19 अगस्त को खत्म हो जाएगा। सावन के इस तीसरे सोमवार में नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों ने लाइन लगाकर जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। भक्तों की भीड़ को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ-साथ आसपास के इलाके में निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। साथ ही बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं को लाइन में आने की व्यवस्था की गई है।
सावन के इस तीसरे सोमवार में भी पहले की ही तरह विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इस प्रक्रिया में भक्तगण सबसे पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। इसके बाद सफेद चंदन से भगवान को तिलक लगाया जाता है। फिर शिवलिंग पर सफेद पुष्प, धतूरा, बेलपत्र, भांग आदि अर्पित कर और दीप जलाकर भगवान शिव की आरती की जाती है।
बेलपत्र चढ़ाते समय ध्यान रखें कि शिवलिंग पर हमेशा 3 पत्तों वाला बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 19 मिनट तक था। वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। शाम को भी कुछ देर के लिए अभिजीत मुहूर्त रहेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|