राजनीति: सुधांशु त्रिवेदी ने सपा पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जहां समाजवादी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में चौतरफा विकास हुआ है। लोग सीएम योगी की कार्यशैली से खुश हैं, लेकिन यह दुर्भाग्य देखिए कि समाजवादी पार्टी विभाजनकारी राजनीति से बाज नहीं आ रही है, लोग अब सपा के दोहरे चरित्र से वाकिफ हो चुके हैं।
लखनऊ, 16 अगस्त (आईएएनएस)। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जहां समाजवादी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में चौतरफा विकास हुआ है। लोग सीएम योगी की कार्यशैली से खुश हैं, लेकिन यह दुर्भाग्य देखिए कि समाजवादी पार्टी विभाजनकारी राजनीति से बाज नहीं आ रही है, लोग अब सपा के दोहरे चरित्र से वाकिफ हो चुके हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “समाजवादी पार्टी में गुंडे प्रवृत्ति के लोग हैं, जिन्हें देश की जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। अगर उन्हें कुछ लेना-देना है, तो वो है सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से। ये लोग केवल अपने राजनीतिक हित के बारे में सोचते हैं, इसलिए आज जनता इन्हें खारिज कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी ये लोग समझने को तैयार नहीं हैं। ये लोग अपराधियों को संरक्षण देते हैं।”
उन्होंने इंडिया ब्लॉक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, इस गठबंधन में जितने भी दल शामिल हैं, वो सिर्फ अपने राजनीतिक समृद्धि के बारे मे सोचते हैं, दिन रात यही सोचते हैं कि खुद को कैसे आगे बढ़ाना है। इन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। ये लोग अपराधियों को संरक्षित करते हैं, जबकि बीजेपी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में विश्वास करती है। इंडिया गठबंधन मे जो लोग शामिल हैं, वे किसी भी वक्त किसी की भी जान को खतरे में डाल सकते हैं। ऐसे में मैं देशवासियों से यही अपील करता हूं कि इन लोगों से खुद को अलर्ट रखा जाए।
सुधांशु त्रिवेदी से जब कन्नौज और अयोध्या के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे पर बोल चुके हैं, तो मुझे नहीं लगता है कि इस पर किसी को कुछ बोलने की आवश्यकता है।
इसके अलावा, उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है। विपक्षी दल चाहे जितनी मर्जी राजनीति कर ले, सच्चाई यह है कि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज से खुश है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|