राष्ट्रीय: फिरहाद हाकिम के बयान पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, भाजपा का बहिर्गमन
तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हाकिम के बयान को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को भारी हंगामा देखने को मिला। भाजपा विधायकों ने फिरहाद के बयान को लेकर विरोध किया। उन्होंने कई बार सदन से बहिर्गमन भी किया।
कोलकाता, 31 जुलाई (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हाकिम के बयान को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को भारी हंगामा देखने को मिला। भाजपा विधायकों ने फिरहाद के बयान को लेकर विरोध किया। उन्होंने कई बार सदन से बहिर्गमन भी किया।
बता दें कि फिरहाद हाकिम ने हाल ही में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि इस्लाम का प्रचार गैर-मुस्लिमों के बीच भी होना चाहिए।
उनके इसी बयान को लेकर चौतरफा बवाल मचा हुआ है। खासकर भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा ने उनके इस बयान को निंदनीय और शर्मनाक बताया।
फिरहाद ने अपने बयान को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा, “मेरे बयान का राजनीति और समाज से कोई लेना-देना नहीं है। मैं हमेशा से ही धर्मनिरपेक्ष था और आगे भी रहूंगा। कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए मेरे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं।”
पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय ने भाजपा विधायकों के विरोध को असंवैधानिक और असभ्य बताया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “विधानसभा के सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का पूरा हक है, लेकिन उन्हें गरिमापूर्ण व्यवहार करना होगा। अगर किसी ने असभ्य व्यवहार किया, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। विधानसभा की अपनी एक नियमावली है, जिसके अधीन में सभी को व्यवहार करना चाहिए।”
पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेब चटर्जी ने कहा, “मैंने अपने 30 साल के राजनीतिक जीवन में आज तक किसी भी पार्टी के नेता को ऐसा व्यवहार करते नहीं देखा, जैसा कि वर्तमान में भाजपा के लोग कर रहे हैं। हां, मैं इस बात को मानता हूं कि विधानसभा में सभी लोगों को अपनी बात रखने का हक है, लेकिन उसका अपना एक उचित पैमाना है। वर्तमान में जिस तरह भाजपा नेता इस पैमाने का उल्लंघन कर रहे हैं, मैं समझता हूं कि वह बिल्कुल भी उचित नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “किसी बाहरी कार्यक्रम में फिरहाद हाकिम ने जो बयान दिया है, उसका इस सदन से कोई लेना-देना नहीं है और मुझे नहीं लगता है कि इस पर कोई चर्चा होनी चाहिए।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|