लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन की रैली में चर्चा का विषय रहीं सोरेन व केजरीवाल के नाम वाली खाली कुर्सियां
रांची के प्रभात तारा मैदान में रविवार को आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में मंच पर रखी दो खाली कुर्सियां चर्चा का विषय बनी रहीं। इन दोनों कुर्सियों पर जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम लिखे थे।
रांची, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। रांची के प्रभात तारा मैदान में रविवार को आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में मंच पर रखी दो खाली कुर्सियां चर्चा का विषय बनी रहीं। इन दोनों कुर्सियों पर जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम लिखे थे।
रैली को संबोधित करने वाले तमाम नेताओं ने कुर्सियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें साजिश के तहत जेल भेजा गया है। जनता के वोट की ताकत से ये जेल से बाहर आएंगे।
मंच का संचालन कर रहे झामुमो के केंद्रीय सचिव विनोद पांडेय ने कहा कि ये खाली कुर्सियां बता रही हैं कि भले हमारे नेता को षड्यंत्र कर जेल के भीतर रखा गया है, लेकिन लाखों-करोड़ों जनता के दिलों में वे हमेशा मौजूद हैं। वे अन्याय के खिलाफ संघर्ष में जेल गए हैं और उनका वजूद, उनका सम्मान हमेशा कायम रहेगा।
मंच और पंडाल में सोरेन और केजरीवाल के कई ऐसे पोस्टर भी प्रमुखता से लगाए गए थे, जिनमें उन्हें जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|