राजनीति: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के छह उम्मीदवारों का ऐलान, भूपेश बघेल राजनांदगांव से प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में छत्तीसगढ़ के छह संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-08 16:04 GMT

रायपुर, 8 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में छत्तीसगढ़ के छह संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

दरअसल, भाजपा राज्य में सभी 11 संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अब, कांग्रेस की पहली सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं।

पार्टी ने राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जांजगीर चांपा से डॉ. शिवकुमार डेहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को उम्मीदवार बनाया है।

राज्य में लोकसभा की 11 सीटें हैं, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने नौ सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस को दो स्थानों पर जीत मिली थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News