राजनीति: ‘राहुल के जनसंख्या नियंत्रण का ब्रांड एंबेसडर से बनने से होगा अच्छा प्रचार’, सीएम सरमा के बयान पर बोले कांग्रेस नेता
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा जनसंख्या वृद्धि और राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने राहुल गांधी को जनसंख्या नियंत्रण का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का समर्थन किया है।
भोपाल, 20 जुलाई (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा जनसंख्या वृद्धि और राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने राहुल गांधी को जनसंख्या नियंत्रण का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का समर्थन किया है।
असम के सीएम ने शुक्रवार को तंज कसते हुए कहा था कि "कांग्रेस ने मुसलमानों की आबादी को काबू करने में अहम भूमिका निभाई है। अगर राहुल गांधी जनसंख्या नियंत्रण के ब्रांड एंबेसडर बनते हैं तो ये लक्ष्य हासिल हो जाएगा क्योंकि पूरा समुदाय उन्हीं की सुनता है।"
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश नायक ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “जनसंख्या वृद्धि आज दुनिया के लिए बहुत बड़ी समस्या है। जनसंख्या वृद्धि पर्यावरण असंतुलन से लेकर अपराध, बेरोजगारी तक की बड़ी वजहों से में एक है। इसलिए जनसंख्या पर काबू पाना बहुत जरूरी है।”
उन्होंने आगे कहा, “भले ही सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को जनसंख्या नियंत्रण का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात मजाक में कही है, लेकिन उनके एंबेसडर बनने से दुनिया भर में अच्छी तरह से प्रचार किया जा सकता है।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरएसएस और भाजपा नेताओं की समन्वय बैठक पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “समन्वय बिगड़ गया था, इसलिए उन्होंने बैठक की। हालांकि, अब भी उनका समन्वय ठीक नहीं हो पाया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बीते दिनों एक बयान दिया, जो पीएम मोदी के लिए है। संघ के इतिहास पर नजर डाले तो उनका प्रमुख अगर कोई बयान देता है तो यह सीधा संकेत होता है, क्योंकि भाजपा के लिए संघ एक धर्म ग्रंथ के बराबर है।"
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांचवें सरसंघचालक के.एस. सुदर्शन ने कहा था कि आडवाणी और अटल युग खत्म हो गया है और यह बाद में खत्म हो ही गया। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आरएसएस और भाजपा के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|