राष्ट्रीय: शामली में पिच पर बॉलिंग करते समय 28 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत

देशभर में युवाओं की हार्ट अटैक से होने वाली मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला शनिवार को उत्तर प्रदेश के शामली जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के विवेक विहार से सामने आया। क्रिकेट मैच के दौरान बॉलिंग करते समय पिच पर ही गेंदबाज की मौत हो गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-28 04:05 GMT

शामली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। देशभर में युवाओं की हार्ट अटैक से होने वाली मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला शनिवार को उत्तर प्रदेश के शामली जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के विवेक विहार से सामने आया। क्रिकेट मैच के दौरान बॉलिंग करते समय पिच पर ही गेंदबाज की मौत हो गई।

वह गेंद फेंकने के लिए दौड़े तो पिच तक पहुंचते-पहुंचते हांफने लगे। फिर, लड़खड़ाकर बेहोश होकर गिर पड़े। साथी दौड़ते हुए उनके पास पहुंचे। कुछ खिलाड़ियों ने सीपीआर दिया। रिस्पांस नहीं हुआ तो तुरंत सहारनपुर रोड स्थित गंगा अमृत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम कुलदीप वर्मा है, जिनकी उम्र महज 28 साल थी।

वह शामली के विवेक विहार में एक सर्राफा व्यापारी के रूप में काम करते थे। वह आदर्श मंडी थाना इलाके में वीवी पीजी कॉलेज में शनिवार को साथियों के साथ मैच खेल रहे थे।

अक्षय वर्मा ने बताया कि कुलदीप सुबह अपने समय पर खेलने के लिए हमारे साथ आए थे। मैच शुरू होने के बाद कुलदीप बॉलिंग कर रहे थे। अचानक लड़खड़ाकर बेहोश होकर गिर पड़े। हम सभी दौड़ते हुए उनके पास पहुंचे। कुछ खिलाड़ियों ने सीपीआर दिया। रिस्पांस नहीं हुआ तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुलदीप मैच से पहले बिल्कुल ठीक थे। अंदाजा नहीं था कि उनकी तबीयत खराब है। यह सब कुछ अचानक हुआ। किसी को कुछ समझ नहीं आया।

--आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News