बॉलीवुड: पत्रलेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 10 साल, हंसल मेहता का किया शुक्रिया

राजकुमार राव के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली एक्‍ट्रेस पत्रलेखा ने सिनेमा जगत में 10 साल पूरे कर लिए है। उन्‍होंने इसके लिए फिल्म निर्माता हंसल मेहता का आभार व्यक्त किया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-31 14:34 GMT

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। राजकुमार राव के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली एक्‍ट्रेस पत्रलेखा ने सिनेमा जगत में 10 साल पूरे कर लिए है। उन्‍होंने इसके लिए फिल्म निर्माता हंसल मेहता का आभार व्यक्त किया है।

अपनी पहली फिल्म 'सिटीलाइट्स' के रिलीज होने के एक दशक पूरे होने पर फिल्म निर्माता हंसल मेहता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पत्रलेखा ने कहा कि उन्‍होंने मेरी प्रतिभा को पहचाना और मुझे बड़ा ब्रेक दिया।

फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में बात करते हुए एक्‍ट्रेस ने बताया, "यह सीखने, आगे बढ़ने और अविस्मरणीय क्षणों से भरी एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। मेरी प्रतिभा को पहचानने और मुझे 'राखी दीपक सिंह' की खूबसूरत और जटिल भूमिका निभाने का अवसर देने के लिए मैं अपने निर्देशक हंसल मेहता का विशेष आभार व्यक्त करती हूं।"

अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अभी बहुत कुछ आना बाकी है। मैंने उन परियोजनाओं पर काम किया है जिनके बारे में मैं बहुत भावुक हूं, और मैं दर्शकों द्वारा उन्हें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।"

एक्‍ट्रेस पत्रलेखा की 2014 में रिलीज हुई 'सिटीलाइट्स' एक ड्रामा फिल्म है, जो ब्रिटिश फिल्म 'मेट्रो मनीला' (2013) की रीमेक थी। यह फिल्‍म राजस्थान के एक गरीब किसान की कहानी बताती है, जो आजीविका की तलाश में मुंबई आता है। सीन एलिस द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा 'मेट्रो मनीला' फिलीपींस में सेट है।

सिनेमा में दस सालों में पत्रलेखा ने 'लव गेम्स', 'नानू की जानू', 'बदनाम गली' और 'तेरंदाज़' में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। उन्होंने 2017 में 'बोस: डेड/अलाइव' से वेब स्पेस में डेब्यू किया।

पत्रलेखा अगली बार 'गुलकंदा टेल्स', 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' और 'फुले' में नजर आएंगी।

बॉलीवुड के लवेबल कपल कहे जाने वाले पत्रलेखा और राजकुमार राव ने 2021 में चंडीगढ़ में शादी की थी। दोनों एक-दूसरे को 2010 से डेट कर रहे थे।

वहीं आज (31 मई) जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्‍म मिस्टर एंड मिसेज माही को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

फिल्‍म में कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, पुर्णेंदु भट्टाचार्य और जरीना वहाब भी है।

फिल्म में राजकुमार राव, महेंद्र के किरदार में, जबकि जान्हवी कपूर, महिमा की भूमिका निभा रही हैं। फिल्‍म की कहानी में दोनों को क्रिकेट प्रेेेमी दिखाया गया है। क्रिकेट के प्रति प्‍यार और जुनून होने के बाद भी वह इसमें कामयाब नहीं हो पाते। दोनों को अपना अलग करियर चुनना पड़ता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News