राष्ट्रीय: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश की 'विश्वसनीयता' पर उठाए सवाल, कहा, क्या गारंटी है फिर नहीं बदलेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से एनडीए के साथ आने की चर्चा के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।
पटना, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से एनडीए के साथ आने की चर्चा के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अगर नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आते हैं तो क्या गारंटी है कि लोकसभा चुनाव के बाद फिर से उधर नहीं जाएंगे।
कुशवाहा ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि नीतीश कुमार वहां परेशान हैं और निकलना चाहते हैं। जैसी बातें सामने आ रही है, उसके मुताबिक अगर ऐसा हो भी जाए कि वे एनडीए के साथ आ जाएं तो वे फिर वापस नहीं जाएंगे, कौन जानता है। इस पर आकलन करने और विचार करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वे फिर वापस चले जाएं, तो इसकी क्या गारंटी है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि एनडीए के घटक दलों को कोई परेशानी नहीं है, परेशानी नीतीश कुमार जी की रहेगी, इधर रहें या उधर रहें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|