लगातार खरीददार रहे घरेलू फंड अब कर रहे मुनाफावसूली

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। मुनाफावसूली शुरू होने से बाजार काफी अस्थिर हो गया है और यहां तक कि लगातार खरीददार रहे डीआईआई भी मुनाफावसूली कर रहे हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-03 08:20 GMT

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। मुनाफावसूली शुरू होने से बाजार काफी अस्थिर हो गया है और यहां तक कि लगातार खरीददार रहे डीआईआई भी मुनाफावसूली कर रहे हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 368 अंक गिर कर 71,523.49 पर है। जेएसडब्ल्यू स्टील 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ टॉप पर है।

गिरावट पर खरीदारी भी साथ-साथ हो रही है। मुनाफावसूली और गिरावट पर खरीददारी की ये दोहरी चाल निकट अवधि में बाजार को काफी अस्थिर बनाए रखेगी। बाजार में एक महत्वपूर्ण प्रवृत्ति फार्मास्यूटिकल्स में नए सिरे से खरीददारी है। उन्होंने कहा कि इस सेगमेंट में आगे भी खरीदारी की उम्मीद की जा सकती है।

उन्होंने कहा, लंबी अवधि के निवेशक उचित मूल्य वाले लार्जकैप निजी बैंकिंग स्टॉक खरीद सकते हैं, जिनमें इस साल निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, अडानी-हिंडेनबर्ग मुद्दे पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विशेष रूप से अडानी शेयरों और सामान्य तौर पर समग्र बाजार पर प्रभाव पड़ेगा।

विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस के साथ आईटी शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। टीसीएस भी 2 फीसदी नीचे है।

--आईएएनएस

एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News