मानवीय रुचि: सपा सरकार में 815 दंगे और 1300 लोगों की गई जान, वर्तमान में प्रदेश में कानून का राज ओपी राजभर
आजमगढ़ के अतरौलिया में 8 दिसंबर को सुहेलदेव समाज पार्टी द्वारा महिला जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
आजमगढ़, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। आजमगढ़ के अतरौलिया में 8 दिसंबर को सुहेलदेव समाज पार्टी द्वारा महिला जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
ऐसे में पार्टी प्रमुख और यूपी सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता में रैली के मद्देनजर समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय कानून का राज है, जो कानून तोड़ने का काम करेगा, उसके खिलाफ कानून मजबूती से काम कर रहा है।
संभल दंगों पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार में 815 दंगे हुए और 1300 लोगों की जान गई है। एक माह तक कर्फ्यू था। बसपा सरकार में 600 दंगे हुए और 12 सौ लोगों की जान गई है। कांग्रेस ने तो दोनों का रिकार्ड तोड़ा है। इन लोगों को इन मुद्दों पर बोलने का अधिकार नही है, क्योंकि लाखों लोगों को इन लोगों ने जेल में डालने और आपातकाल लगाने का काम किया।
उन्होंने आगे कहा कि संभल की 60 प्रतिशत आबादी अल्पसंख्यकों की है, वहां के विधायक से ऊबकर के एक बहुत बड़ा तबका भारतीय जनता पार्टी को वोट किया, तो दूसरे तबके ने भारतीय जनता पार्टी का विरोध किया। यह उन्हीं दोनों के बीच का झगड़ा है। इसमें विपक्ष शामिल है।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सुहेलदेव समाज पार्टी द्वारा महिला जागरुकता रैली में यह बात साफ हो जाएगी कि एक बार फिर से 2027 में यूपी में एनडीए की सरकार बनेगी। हमने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|