राष्ट्रीय: अलवर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को अलवर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत आयोजित जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया।
अलवर, 30 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को अलवर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत आयोजित जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया।
भूपेंद्र यादव ने जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट में लगे स्टॉलों का भी भ्रमण किया और इस अवसर पर उन्होंने उन स्टॉलों के बारे में जानकारी ली।
अलवर में आयोजित जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट से नए उद्योगों के स्थापित होने की उम्मीद है। साथ ही होटल इंडस्ट्री के लिए नए द्वार भी खुलेंगे। बताया जा रहा है कि अलवर में 10,147 करोड़ रुपये के एमओयू भी साइन किए जाएंगे, जिससे 240 नए उद्योग खुलेंगे। साथ ही इस एमओयू से 26,600 नए रोजगार सृजन भी होंगे।
बता दें कि इस मीट में शामिल होने के लिए 40 से अधिक उद्योग जगत की हस्तियां अलवर में आ रही हैं। इस मीट में जिन निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर होने हैं, उनमें मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए ब्रेन बिल्डेरा फाउंडेशन की ओर से 625 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए अलवर डायनामिक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 455 करोड़ रुपये का निवेश होगा। साथ ही हैवेल्स इंडिया लिमिटेड की ओर से 375 करोड़ रुपये, फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 250 करोड़ रुपये, महेश एडिबल मैन्युफैक्चरर की ओर से 160 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
इसके साथ ही ए बेस्ट रीसाइकलिंग के लिए ग्रीन स्पेस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 200 करोड़ रुपये, केमिकल के क्षेत्र में लॉर्ड क्लोरो अल्कलाइज की ओर से 175 करोड़ रुपये, विश्वविद्यालय स्थापना के लिए चिल्ड्रन एकेडमी समिति की ओर से 100 करोड़ रुपये और स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना के लिए मारुति नंदन एजुकेशन सोसाइटी के तरफ से 90 करोड़ का निवेश किया जाना है।
इस मीट में अलवर के आला अधिकारी और जिले के प्रमुख औद्योगिक संगठन एवं प्रमुख औद्योगिक कार्यों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|