मानवीय रुचि: केदारनाथ से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने ली शपथ
उत्तराखंड विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
देहरादून, 30 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
आशा नौटियाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं केदारनाथ विधानसभा के सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को तहे दिल से धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर भाजपा को जीत दिलाने में भूमिका निभाई है। केदारनाथ का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सबसे पहले तो बाबा केदारनाथ को नमन करता हूं। उनके आशीर्वाद से केदारनाथ विधानसभा की मतदाताओं ने आशा नौटियाल को विधानसभा में भेजा है। आज उन्होंने विधिवत रूप से शपथ ली है। मैं उनको बहुत शुभकामनाएं देता हूं। जो अपेक्षा और आशा विश्वास केदारनाथ विधानसभा की जनता ने आशा नौटियाल में व्यक्त की है, उसे वो पूरा करने का काम करेंगी।
सीएम धामी ने कहा कि हम पूरे संकल्प के साथ धरातल पर विकास के काम उतारेंगे। उन विकास के कामों को और तेज गति प्रदान करेंगे। पहले भी केदारनाथ धाम का नव निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेज गति से चल रहा है। 2014 के प्रलय के बाद जिस तेज गति से भव्य केदार और दिव्य केदार बना है, उसको पूरी दुनिया देख रही है और आज हम उस विकास को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं। यह जीत सनातन की जीत है। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के विकास के कामों की जीत है। विपक्ष ने चुनाव में क्षेत्रवाद और जातिवाद फैलाने का काम किया लेकिन जनता ने उन्हें खारिज कर दिया।
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज की है। केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को कुल 23,814 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18,192 वोट मिले थे। आशा नौटियाल ने 5,622 वोटों से जीत हासिल की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|