राजनीति: भाई जगताप के बयान पर बोले राजेश नागर, ‘कांग्रेस मानसिक संतुलन खो चुकी है’
कांग्रेस नेता भाई जगताप द्वारा चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी पर हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने कहा है कि कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
चंड़ीगढ़, 29 नवंबर(आईएएनएस)। कांग्रेस नेता भाई जगताप द्वारा चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी पर हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने कहा है कि कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
राजेश नागर ने कहा कि इस तरह की प्रतिक्रिया देना या इस तरह के बयान देना पूरी तरह से गलत है। हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस पर सवाल उठाना बेहद अनुचित है। सत्ता से तीन टर्म दूर रहने के बाद अब इन्हें हर हाल में सत्ता चाहिए। सत्ता के यह लोग लालची हो रहे हैं और सत्ता नहीं मिलने की वजह से इस तरह के बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कुछ बोलने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए। कांग्रेस नेता के इस बयान की जितनी निंदा की जाए वह कम होगी।
कांग्रेस नेताओं की ईवीएम पर अलग-अलग राय पर हरियाणा सरकार में मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस के अंदर आपस में ही बहुत मतभेद है। इनका एक नेता कुछ कहता है तो दूसरा कुछ अलग बयान दे देता है। ईवीएम भारत में कब शुरू हुई किस की सरकार में इसकी शुरुआत हुई, यह सबको पता है। कांग्रेस की किसी राज्य में सरकार बन जाती है तो ईवीएम इनके लिए ठीक हो जाता है। लेकिन, किसी राज्य में जब कांग्रेस चुनाव हार जाती है तो ईवीएम खराब हो जाता है।
कांग्रेस लगातार मांग कर रही है कि ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए और उसकी जगह बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। कांग्रेस की ओर से ईवीएम पर सवाल सिर्फ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही नहीं लगाए जा रहे हैं। इससे पहले हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस हार गई थी तब भी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा। कांग्रेस ने ईवीएम की बैटरी चार्जिंग को लेकर मुद्दा उठाया था। अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद फिर से कांग्रेस ईवीएम का मुद्दा उठा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|