राजनीति: संभल हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, ‘मुसलमान बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी’

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह संभल हिंसा मामले में बेहद ही गुस्से में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आज देश में मुसलमानों का ऐसा हाल कर दिया है कि "घर से बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी"। बहराइच में घर के अंदर रहे तो घर से बाहर निकालकर मारा गया। मुसलमान आखिर क्या करें।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 17:45 GMT

सहारनपुर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह संभल हिंसा मामले में बेहद ही गुस्से में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आज देश में मुसलमानों का ऐसा हाल कर दिया है कि "घर से बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी"। बहराइच में घर के अंदर रहे तो घर से बाहर निकालकर मारा गया। मुसलमान आखिर क्या करें।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि संभल की शाही जामा मस्जिद में एक बार सर्वे हुआ। सब कुछ शांतिपूर्ण रहा। लेकिन, सुनियोजित तरीके से आदमी भेजे जाते हैं। नारे लगवाए जाते हैं, जब आमने-सामने आते हैं तो पुलिस द्वारा गोली चलाई जाती है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस देश को मत जलाओ। नफरत से कुछ नहीं निकलने वाला है। नफरत की आग में हम सब झुलस जाएंगे।

संभल में जिस तरह की घटना हुई है। इससे एक चीज तो साफ है कि हमारी जान की कोई कीमत ही नहीं है। गोलियां चलाई जा रही थी, शरीर से गोली आर-पार हो रही है।

पत्थरबाजों को काबू करने के लिए उनके पैर में गोली मारी जा सकती थी। पुलिस लाठीचार्ज कर सकती थी। लेकिन, पुलिस ने गोली चलाई।

पुलिस द्वारा जितने भी पोस्टर जारी किए गए हैं। उनमें पत्थरबाज पत्थर लिए दिखाई दे रहे हैं। किसी के हाथ में मुझे तमंचा नहीं दिखाई दिया। तमंचे में इतनी शक्ति नहीं होती है कि उसकी गोली आर-पार हो जाए। मैंने भी शूटिंग की है और मुझे इसकी जानकारी है। संभल हिंसा में जिनके घर तबाह हो गए उनके लिए बात नहीं हो रही है। बस पत्थरबाजों पर चर्चा हो रही है। अगर पत्थरबाज हैं तो हिरासत में लो, सख्ती करनी चाहिए। यह नहीं होना चाहिए कि सीधे जान से मार देंगे। अगर अपराधियों के पैर में गोली मार रहे थे तो पत्थरबाजों के पैर में भी गोली मार देते।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News