राजनीति: बिहार केंद्र की तीन योजनाओं का लाभ उठा रहा इनायत हुसैन का परिवार, प्रधानमंत्री का जताया आभार

केंद्र सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गरीब परिवार मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर अपना गुजर-बसर कर रहा है। शुक्रवार को आईएएनएस से खास बात करते हुए परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 15:18 GMT

मुजफ्फरपुर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गरीब परिवार मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर अपना गुजर-बसर कर रहा है। शुक्रवार को आईएएनएस से खास बात करते हुए परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

मुजफ्फरपुर के एक मोहल्ले में इनायत हुसैन और उनकी पत्नी हुस्ना बानो अपने छह बच्चों के साथ एक ही कमरे में गुजर-बसर कर रहे हैं। इनायत हुसैन कोई काम नहीं करते हैं, फिर भी वह अपने छह बच्चों और पत्नी के साथ एक कमरे में जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और उज्ज्वला योजना से मिले रसोई गैस कनेक्शन के कारण यह संभव हो पाया।

पिछले चार साल से परिवार को संकटों का सामना करना पड़ रहा है। इनायत हुसैन की पत्नी हुस्ना बानो को गॉल ब्लैडर और किडनी में पत्थर था। इसके इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इस दौरान उनका आयुष्मान कार्ड बन गया, जिसकी बदौलत हुसना बानो का निजी अस्पताल में इलाज संभव हो पाया। खास बात यह है कि इनायत हुसैन आयुष्मान कार्ड को "मैजिक कार्ड" कहते हैं। उनका मानना है कि इस कार्ड की वजह से उनकी पत्नी का इलाज संभव हो पाया, इसलिए यह "मैजिक कार्ड" है।

केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं के लिए इनायत हुसैन और उनका पूरा परिवार कृतज्ञ है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया। उनका कहना है कि पीएम मोदी देश के गरीबों के लिए बहुत काम कर रहे हैं। पहले गरीबों को कुछ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब सारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक सीधे पहुंचता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News