राजनीति: कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक में विधानसभा चुनाव परिणामों पर हुई चर्चा देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी की सीडब्ल्यूसी की बैठक में महाराष्ट्र और झारखंड में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर भी चर्चा हुई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 14:38 GMT

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी की सीडब्ल्यूसी की बैठक में महाराष्ट्र और झारखंड में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर भी चर्चा हुई।

देवेंद्र यादव ने कहा कि बैठक में देश से जुड़े बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैलेट पेपर का इस्तेमाल भी बैठक के एजेंडे में था। महाराष्ट्र चुनाव और नतीजों के पीछे के कारणों पर भी चर्चा हुई।

किसी कार्यवश बैठक बीच छोड़कर आने वाले दिल्ली कांग्रेस ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईवीएम में कुछ गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है।

कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी ने नए जोश के साथ वापसी की थी। लेकिन उसके बाद तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे। 'इंडिया' ब्लॉक ने चार में से दो राज्यों में सरकार बनाई, लेकिन "हमारा प्रदर्शन जैसा होना चाहिए था वैसा नहीं रहा। भविष्य के लिहाज से यह हमारे लिए चुनौती है"।

उन्होंने कहा कि पार्टी को तुरंत चुनावी नतीजों से सबक लेते हुए संगठन के स्तर पर अपनी सभी कमजोरियों और खामियों को दुरुस्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि "आपसी एकता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी" पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है। यदि हम एक होकर चुनाव नहीं लड़ेंगे, आपस में एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का सिलसिला बंद नहीं करेंगे, तो अपने विरोधियों को राजनीतिक शिकस्त कैसे दे सकेंगे। इसलिए जरूरी है कि हम सख्ती से अनुशासन का पालन करें।

उन्होंने कहा, "हर हाल में एक बने रहें। पार्टी के पास अनुशासन का भी हथियार है। लेकिन हम नहीं चाहते कि अपने साथियों को किसी बंधन में डालें। इसलिए सबको यह सोचने की जरूरत है कि कांग्रेस पार्टी की जीत में ही हम सबकी जीत है और हार में हम सबकी हार है। पार्टी की ताकत से ही हमारी ताकत है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News