राजनीति: दिल्ली में 'लॉ एंड आर्डर' को लेकर केंद्र पर फिर बरसे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में 'लॉ एंड ऑर्डर' को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कई गैंग दिल्ली में ऑपरेट कर रहे हैं और दिल्ली गैंगस्टर की राजधानी बनती जा रही है। लेकिन, केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 12:40 GMT

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में 'लॉ एंड ऑर्डर' को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कई गैंग दिल्ली में ऑपरेट कर रहे हैं और दिल्ली गैंगस्टर की राजधानी बनती जा रही है। लेकिन, केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है। लेकिन, केंद्र सरकार और गृह मंत्री से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं की रेप कर हत्या की जा रही है।

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दुनिया में दिल्ली को 'गैंगस्टर कैपिटल' के नाम से जाना जाता है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कैसे वह साबरमती जेल से ऑपरेट कर रहा है और देशभर में उसके लोग रंगदारी मांग रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। गुजरात की जेल में रहकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग कैसे चला रहा है?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई बीजेपी शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है? दिल्ली में अपराध चरम पर है, गोलियां चल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं। इस मामले में भाजपा चुप्पी साधे हुए है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली को अपराध की राजधानी बना दिया है। दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, महिलाओं और व्यापारियों के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। हर तरफ लोग खौफ और दहशत में जी रहे हैं। दिल्ली में बिगड़ी कानून व्यवस्था से महिलाओं और व्यापारियों में खौफ है। दस साल पहले जब हमें जिम्मेदारी मिली थी तो हमने स्कूल बनाए, कॉलेज बनाए, पानी, बिजली का इंतजाम किया। लेकिन, सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News