राजनीति: राघव चड्ढा ने संसद में उठाया दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा, कहा- सड़क से संसद तक आवाज उठाएंगे

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को संसद में दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसने दिल्ली के लोगों को परेशान कर दिया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 08:15 GMT

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को संसद में दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसने दिल्ली के लोगों को परेशान कर दिया है।

राघव चड्ढा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि आज हमने सदन में अपने तमाम सांसदों के साथ मिलकर दिल्ली में बद से बदतर हो रही कानून व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। दिल्ली में हर दिन नई आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं, जैसे कि बम धमाके, महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न, बलात्कार की घटनाएं, चोरी, डकैती और फिरौती की खबरें। इन घटनाओं को लेकर दिल्ली के लोग बेहद परेशान हैं और इसकी चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि यह सारी घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और दिल्लीवाले इन घटनाओं से भयभीत हैं। दिल्ली के लोग इस बढ़ते अपराध के खिलाफ सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज संसद में इस विषय को उठाकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करे और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए त्वरित कदम उठाए।

उन्होंने आगे कहा कि यह आंदोलन यहीं खत्म नहीं होगा। हम इस आंदोलन को और तेज करेंगे। हम दिल्ली के कोने-कोने तक, सड़क से लेकर संसद तक इस आवाज को लेकर जाएंगे।

इससे पहले राघव चड्ढा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और इस्कॉन पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस्कॉन के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा की है। आप ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह पड़ोसी देश में इस्कॉन भक्तों और व्यापक हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ बातचीत करें।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में तख्तापलट की कोशिश के दौरान जारी हिंसा में कई हिंदू समुदाय के लोग भी चपेट में आए हैं। इसके खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News