राजनीति: वक्फ संशोधन बिल पर राबड़ी देवी ने दी प्रतिक्रिया

वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को बात की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 11:01 GMT

पटना, 27 नवंबर (आईएएनएस)। वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को बात की।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि हम लोग मना कर रहे हैं, लेकिन वह लोग शायद ही समझेंगे। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा, "क्या आपको लगता है कि ये मुस्लिमों के खिलाफ बिल लाया गया है?"

इस सवाल के जवाब में राबड़ी ने कहा, "वह समझेंगे ना, वह तो बिहार में रहते हैं। हम भी बिहार में रहते हैं। लोग समझेंगे, उनकी पार्टी समझेगी। भाजपा समझेगी। सबको बिहार में ही रहना है।"

मिथिलांचल राज्य से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मिथिला राज्य बनाने की मांग आज भी हमने सदन में की है। मिथिला अलग राज्य बनना चाहिए।

इधर, कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान ने भी वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा कि जनता दल (यू ) को यह स्पष्ट करना पड़ेगा। जदयू और इस सरकार ने वक्फ की प्रॉपर्टी पर स्कूल का प्रपोजल रखा हुआ है। कब्रिस्तान की घेराबंदी की है। लेकिन, उनका एक मंत्री पार्लियामेंट में भाजपा की भाषा बोल रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा, "अल्पसंख्यक प्रोटेक्शन संविधान का एक हिस्सा है। अनुच्छेद 25 से लेकर 30 तक पढ़ा जाए। संविधान दिवस हम लोगों ने कल मनाया है। संविधान की आत्मा में लिखा हुआ है वक्फ की प्रॉपर्टी उसी के अंतर्गत आती है। उसके खिलाफ नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को क्या लाभ मिल रहा है। वह पीएम मोद के पाले में जाकर लाभ लेना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सदन में आकर बयान देना चाहिए कि उनकी पार्टी का इस मामले में क्या स्टैंड है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News