राजनीति: झारखंड में जनादेश का करते हैं सम्मान, हार की करेंगे समीक्षा मंत्री माहेश्वरी हजारी
बक्सर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के जनसंपर्क विभाग के मंत्री माहेश्वरी हजारी ने झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि उनका गठबंधन जनादेश का सम्मान करता है, लेकिन चुनाव में हम अपनी हार की समीक्षा करेंगे।
बक्सर, 24 नवंबर (आईएएनएस)। बक्सर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के जनसंपर्क विभाग के मंत्री माहेश्वरी हजारी ने झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि उनका गठबंधन जनादेश का सम्मान करता है, लेकिन चुनाव में हम अपनी हार की समीक्षा करेंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री माहेश्वरी हजारी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है, हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं। जिस तरह बिहार में चारों सीट पर हमारी जीत हुई है, उसी प्रकार झारखंड में उनकी जीत हुई है। सभी को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। मैं जनता को धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि झारखंड में हार के लिए शीर्ष नेतृत्व को समीक्षा करने की जरूरत है कि किन कारणों से हार हुई। हमें अपनी कमजोरियों को पहचानना होगा और उसे दूर करना होगा। यह समझना होगा कि आखिर झारखंड की जनता ने हमें समर्थन क्यों नहीं दिया।
हजारी ने कहा कि किसी समय बिहार केवल लालू, बालू और आलू के लिए जाना जाता था। सड़क मार्ग से 50 किलोमीटर की यात्रा तय करने में पूरा दिन लग जाता था। लेकिन आज हम पांच से छह घंटे बिहार के एक कोने से दूसरे कोने तक जा सकते हैं। यह सब हमारे नेता नीतीश कुमार के कारण संभव हुआ है। वह पूरे समुदाय के लिए सोचते हैं। वह पहले मुख्यमंत्री हैं, जो पंक्ति में आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण बिहार में समग्र विकास हुआ है। हर वर्ग व समुदाय के लोगों का उत्थान हुआ है। दलित व वंचित वर्गों के विकास पर सरकार का अधिक ध्यान है। उनके कारण वंचित वर्ग विकास की मुख्यधारा में शामिल हुआ है। दलित समाज के लोग शासन-प्रशासन में अच्छे-अच्छे पदों पर बैठे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|