बॉलीवुड: चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव अभिनेता तुषार कपूर ने की शिरकत, अपनी किताब ‘बैचलर डैड’ पर की बात

फिल्म इंडस्ट्री के ‘कूल’ अभिनेता तुषार कपूर शनिवार को चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे। अभिनेता ने चंडीगढ़ लेक क्लब में 'लिटराटी' 2024 में अपनी किताब ‘बैचलर डैड : माई जर्नी टू फादरहुड एंड मोर’ पर अपने अनुभव शेयर किए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-23 14:47 GMT

चंडीगढ़, 23 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के ‘कूल’ अभिनेता तुषार कपूर शनिवार को चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे। अभिनेता ने चंडीगढ़ लेक क्लब में 'लिटराटी' 2024 में अपनी किताब ‘बैचलर डैड : माई जर्नी टू फादरहुड एंड मोर’ पर अपने अनुभव शेयर किए।

अभिनेता ने कहा, "हमने किताब ‘बैचलर डैड: माई जर्नी टू फादरहुड एंड मोर’ के बारे में कई बातें की। मैं 12 साल बाद चंडीगढ़ आया हूं और यहां का मौसम भी काफी खूबसूरत है। मुझे यहां फेस्ट में हिस्सा लेकर बहुत मजा आया।"

अपनी किताब के बारे में परिवार और सोशल मीडिया पर रिएक्शन को लेकर अभिनेता ने साफगोई से कहा, "हमारा धर्म, परंपरा, परिवार हमें कई चीजें सिखाता है। हमारे समाज में कई तरह के परिवार रहे हैं। मैंने अपनी जिंदगी में यह चीज सीखी है कि आप वे चीजें अपना सकते हैं, जिससे किसी को कोई नुकसान न हो और सभी को उन चीजों से खुशी मिले।"

चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव का आयोजन 22 नवंबर से शुरू हुआ है, जो कि 24 नवम्बर तक सुखना लेक क्लब में होगा। फेस्ट की डायरेक्टर सुमिता मिश्रा हैं। 22 नवंबर को शाम-ए-गजल के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। आज आयोजन का दूसरा दिन था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो तुषार कपूर ने धर्मांशु परमार उर्फ मोंटी के निर्देशन में बनी तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘थोली प्रेमा’ के रीमेक ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू किया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अभिनेत्री करीना कपूर थीं। तुषार ने ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘ये दिल’ और ‘गायब’ के साथ ‘खाकी’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘गोलमाल’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी हिट फिल्में कीं।

तुषार कपूर ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में भी काम कर चुके हैं। अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में भी बात की। तुषार कपूर ने बताया कि उनकी एक फिल्म कंपकंपी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही अभिनेता की झोली में ‘वेलकम-3’, ‘डंक’, ‘मस्ती-4’ और ‘गोलमाल-5’ जैसी फिल्में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News