राजनीति: झारखंड की जामताड़ा सीट पर इरफान अंसारी जीत की ओर, कहा - भाजपा की साजिश नाकाम
झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी और हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मतों की गिनती में निर्णायक बढ़त बना ली है। उन्होंने जनता से मिले सहयोग और समर्थन के प्रति आभार जताया है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 11वें राउंड के बाद इरफान अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर 45,718 मतों से बढ़त हासिल कर ली है।
रांची, 23 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी और हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मतों की गिनती में निर्णायक बढ़त बना ली है। उन्होंने जनता से मिले सहयोग और समर्थन के प्रति आभार जताया है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 11वें राउंड के बाद इरफान अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर 45,718 मतों से बढ़त हासिल कर ली है।
इरफान अंसारी ने कहा कि मैं जनादेश के लिए जामताड़ा वासियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। भाजपा ने मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया, पर मुझे अपने काम पर यकीन था। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैंने पहले ही कहा था कि मैं फुरकान अंसारी का बेटा हूं। फुरकान अंसारी ने अपना जीवन दिया है, यहां के लोगों को। मेरे पिता खटिया पर सोते हैं। मैं उन्हीं का बेटा हूं और काम करने वाला हूं। मुझे खराब लगा जब मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। लेकिन, सच्चाई सामने आ गई।
इरफान अंसारी ने आगे कहा कि जनता मालिक है। जिन्होंने मुझे वोट दिया और नहीं दिया, उन सबको धन्यवाद देता हूं। भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के बाबत उन्होंने कहा कि उन्हें पुन: झामुमो में आना चाहिए। भाजपा ने उन्हें यूज किया। उन्हें घर वापसी करनी चाहिए। वो मेरी भाभी हैं, मैं उन्हें मां के समान मानता हूं। मैंने उनके साथ गलत नहीं किया। वे भाजपा के तिकड़म जाल में फंस गई हैं। लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए।
इंडिया गठबंधन की बढ़त पर उन्होंने कहा कि लोगों ने हेमंत सोरेन पर भरोसा किया है। झारखंड में हमारी सरकार बन रही है। जो लोग हवा में उड़ रहे थे, कहां चले गए, उड़न खटोले वाले कहां चले गए।
उन्होंने कहा कि मैं लालू यादव, राहुल गांधी, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन तथा पिता फुरकान अंसारी का धन्यवाद करता हूं।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|