राजनीति: बिहार एनडीए की जीत पर भाजपा कार्यालय में जश्न, बांटी गई मिठाइयां, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई
बिहार उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया। इस जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की।
पटना, 23 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के बाद बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया। इस जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस जीत को लेकर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सेमीफाइनल जीता, फाइनल भी जीतेंगे। दरअसल, उनका इशारा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर है। उन्होंने इस जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि यह परिणाम सही मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के समर्पित भाव से किए गए मेहनत का परिणाम है। उन्होंने एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया और जीत की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह जनादेश वर्तमान एनडीए सरकार के कार्यों पर मुहर है। उपचुनाव की जीत को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की जीत बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व को जनता ने फिर से मुहर लगाई है। उनकी सरकार में किए गए कार्यों को जनता ने स्वीकारा है, जिसका यह परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह देवतुल्य कार्यकर्ताओं का समर्पण एवं जनता के भरोसे की जीत है।
बिहार के मंत्री जायसवाल ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि राजद एक भी सीट नहीं ला सकी। उन्होंने कहा कि बिहार में भी मतदाताओं ने परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारी पार्टियों को पूरी तरह नकार दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के पक्ष में नारे लगाए।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटें एनडीए के खाते में गई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|