राजनीति: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी अच्छे मतों से जीतेगी विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शनिवार को झारखंड, महाराष्ट्र और रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी।
रायपुर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शनिवार को झारखंड, महाराष्ट्र और रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि अभी वोटों की गिनती जारी है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि हम इस सीट पर अच्छे मतों से जीतेंगे। कांग्रेस की स्थिति तो सबको पता है।
झारखंड में आ रहे शुरुआती रुझानों पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि मुझे भी कुछ सीटों की जिम्मेदारी मिली थी। मैं इतना कहना चाहता हूं कि जहां मुझे जिम्मेदारी दी गई थी, वहां कम से कम 5 सीट भाजपा जीत रही है। बाकी झारखंड में वोटों की गिनती जारी है। थोड़ा इंतजार कीजिए स्थिति साफ हो जाएगी।
महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के सवाल पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को बहुमत दिया है। हम वहां पर सरकार बना रहे हैं। मैं यह कहना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार परिश्रम से काम करती हैं। भाजपा की सरकारें लोगों के दिल को जीत लेती हैं।
कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा है कि जब छत्तीसगढ़ में इनकी सरकार बनी, तब कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल नहीं उठाया था। जब हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, क्योंकि हार की ठीकरा कहीं न कहीं तो फोड़ना ही है। इसलिए कांग्रेस ईवीएम को चुनती है।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा 10 नक्सलियों को ढेर करने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को पूर्ण रूप से सफाया हो जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|