बॉलीवुड: अब यूपी में टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', राशि खन्ना बोलीं- 'सीएम योगी को दिल से धन्यवाद'

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद उसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। अभिनेत्री राशि खन्ना ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-21 12:38 GMT

मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद उसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। अभिनेत्री राशि खन्ना ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।

सीएम योगी को "दिल से धन्यवाद" देते हुए अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा, “उन्होंने समय निकालकर फिल्म देखी और हमें काफी प्रोत्साहित किया। सीएम ने फिल्म को लेकर काफी अच्छी बातें कही हैं। इससे निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।"

राशि ने सभी से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा, “आप सभी जाकर फिल्म देखें और सच जानें। मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि यह फिल्म आपको काफी पसंद आएगी। मैंने जब फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तब मुझे गोधरा के सच के बारे में पता चला। तो मैं कह सकती हूं कि आप भी इस सच्चाई से भरी फिल्म को देखने जरूर जाइए।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा, “मैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस वास्तविकता को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से लाने का प्रयास किया है। हर भारतवासी को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखनी चाहिए और गोधरा की सच्चाई जाननी चाहिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।"

सीएम योगी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ लखनऊ के प्लासियो मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंचे। उनके साथ अन्य नेता भी नजर आए। खास मौके पर फिल्म के एक्टर्स विक्रांत मैसी और राशि खन्ना भी मौजूद रहीं। इससे पहले मंगलवार को विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से मुलाकात की थी।

राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है। फिल्म अभी तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है।

'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2002 में हुई गोधरा कांड पर बनी है। गत 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News