अंतरराष्ट्रीय: हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में किसी भी बाहरी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं

चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने हाल में साजिश से राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा चलाया। अमेरिका समेत कुछ देशों की सरकारों और राजनयिकों ने खुले तौर पर अपराधियों को आश्रय प्रदान किया, यहां तक कि प्रतिबंध के सहारे इसमें दखल दिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-21 11:37 GMT

बीजिंग, 21 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने हाल में साजिश से राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा चलाया। अमेरिका समेत कुछ देशों की सरकारों और राजनयिकों ने खुले तौर पर अपराधियों को आश्रय प्रदान किया, यहां तक कि प्रतिबंध के सहारे इसमें दखल दिया।

इस बारे में हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को भाषण देते हुए हांगकांग के न्याय विभाग का समर्थन किया। प्रवक्ता ने कहा कि मामले के न्यायोचित फैसले के बाद अमेरिका समेत कुछ देशों ने हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर लांछन लगाया और कालिख पोती। हांगकांग में गड़बड़ करने से चीन को रोकने की उनकी कुचेष्टा साफ दिखी।

प्रवक्ता ने कहा कि एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति पर कायम रहने का चीन की केंद्र सरकार का दृढ़ संकल्प कभी नहीं बदलेगा। केंद्र सरकार अविचल रूप से हांगकांग का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और नियमावली लागू करने में विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार का समर्थन करती है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News