राजनीति: दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की बनेगी कमलजीत सहरावत

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। जहां कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है, वहीं भाजपा ने भी आम आदमी पार्टी को सभी 70 विधानसभाओं में कमजोर करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इन सबके के बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-21 09:41 GMT

नई दिल्ली, 21 नवंबर(आईएएनएस)। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। जहां कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है, वहीं भाजपा ने भी आम आदमी पार्टी को सभी 70 विधानसभाओं में कमजोर करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इन सबके के बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है।

दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई पहली लिस्ट पर प्रतिक्रिया दी।

भाजपा सांसद ने कहा है कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा चाहे आज करे या फिर कल। हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है। दिल्ली की सरकार ने पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता के साथ सिर्फ विश्वासघात ही किया है। झूठे वादे और आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की पोल जनता के सामने खुल चुकी है। मैं इतना कहना चाहती हूं कि दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी।

आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेताजी, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से आम आदमी पार्टी ने गौरव शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। करावल नगर से मनोज त्यागी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे। मटियाला से सोमेश शौकीन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। आम आदमी पार्टी ने अपने तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। इनमें मटियाला से गुलाब सिंह यादव की जगह सुमेश शौकीन को टिकट मिला है। किराड़ी से ऋतुराज झा की जगह अनिल झा को टिकट दिया गया है। वहीं सीलमपुर से अब्दुल रहमान की जगह जुबैर चौधरी को टिकट दिया गया।

बदरपुर से 2020 में महज कुछ वोट से हारने वाले रामसिंह नेताजी पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है। रामसिंह इस सीट पर पूर्व में विधायक रह चुके हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News