राजनीति: बिहार के नालंदा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना ने बदली किसानों की जिंदगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक बदहाली को दूर करना था। समय के साथ इस योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ती चली गई। वर्तमान समय में इस योजना के जरिए सालाना आधार पर किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 13:22 GMT

नालंदा, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक बदहाली को दूर करना था। समय के साथ इस योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ती चली गई। वर्तमान समय में इस योजना के जरिए सालाना आधार पर किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है।

बिहार के नालंदा में इस योजना से किसानों को काफी लाभ हुआ है। इस योजना की वजह से किसानों की आय में न सिर्फ बढ़ोत्तरी हुई है। बल्कि, किसानों को मिलने वाली आर्थिक मदद से वह समय से खाद-बीज ले पाते हैं। जिसकी वजह से पैदावार प्रभावित नहीं होती।

एक स्थानीय किसान मनोज कुमार सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को बहुत फायदा हुआ है। मुझे यह सम्मान निधि हर 3 से 4 महीने के चक्र पर मिलती है। इससे हमें खेती-बाड़ी के लिए खाद व अन्य चीजों के लिए धन की कमी नहीं पड़ती। इससे हम लोग बहुत खुश हैं। इसके तहत हम लोगों को साल में 6000 रुपए मिलते हैं। इसके लिए हम पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं। यह भारत सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे हमें खेती में भी बहुत फायदा हो रहा है।”

एक अन्य किसान धर्मेंद्र नारायण सिंह बताते हैं, “इस योजना से हमें बहुत फायदा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने ऐसी योजना शुरू की है। हमें खेती और गृहस्थी के लिए इससे काफी मदद मिलती है। खाद-बीज खरीदने में इससे आसानी होती है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो 2,000 रुपये की तीन किस्तों में प्राप्त होते हैं। किसानों का कहना है कि यह रकम भले ही छोटी लगे। लेकिन, खेती के लिए खाद-बीज और अन्य सामग्री खरीदने में यह बहुत सहायक होती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News